Vistaar NEWS

यूनुस सरकार के तेवर हुए नरम, 95 भारतीय मछुआरों को बांग्लादेश ने किया रिहा, ICG ने किया रिसीव

ICG

भारतीय तटरक्षक बल

भारत और बांग्लादेश के बीच द्विपक्षीय तनावों के बाद दोनों देशों के बीच एक सकारात्मक पहल दिखाई दी है. दोनों पक्षों की तरफ से रविवार को 185 मछुआरों की पारस्परिक अदला-बदली की गई. मछुआरों की अदला-बदली भारतीय तटरक्षक बल और बांग्लादेश तटरक्षक बल की निगरानी में हुई.

हाल के महीनों में कई भारतीय मछुआरों को बांग्लादेशी अधिकारियों ने तब गिरफ़्तार कर लिया था, जब अनजाने में अंतर्राष्ट्रीय समुद्री सीमा रेखा पार करके बांग्लादेशी जलक्षेत्र में दाखिल हो गए थे. इसी तरह, कई बांग्लादेशी मछुआरों को भारतीय अधिकारियों ने भी गिरफ्तार किया था, जब वे भारतीय जलक्षेत्र में घुस आए थे.

दोनों देशों के बीच मछुआरों की अदला-बदली रविवार को हुई. इस दौरान भारतीय तटरक्षक बल के शिप वरद और अमृत कौर 4 भारतीय मछली पकड़ने वाली नौकाओं समेत 95 मछुआरों को वापस लेकर आए.

90 बांग्लादेशी मछुआरों को BCG को सौंपा गया

भारतीय मछुआरों को बांग्लादेश से वापस लाए जाने के बाद पश्चिम बंगाल के साउथ 24 परगना में मत्स्य अधिकारियों को सौंपा जा रहा है. वहीं 90 बांग्लादेशी मछुआरों को उनके अधिकारियों को सौंप दिया गया, जिनमें डूबी हुई फिशिंग बोट ‘कौशिक’ से बचाए गए 12 मछुआरे भी शामिल थे.

Exit mobile version