Kochi: सिंगापुर के कार्गो शिप में धमाके के बाद ICG का रेस्क्यू ऑपरेशन जारी, 18 क्रू मेंबर्स को बचाया

ICG ने हादसे को लेकर सोशल मीडिया एक्स पर जानकारी दी है. ICG ने लिखा, 'जहाज में आग और विस्फोट के कारण रास्ता ब्लॉक हो गया है. हालांकि खाड़ी में लगी आग पर काबू पा लिया गया है.'
Source Photo: Indian Coast Guard

Source Photo: Indian Coast Guard

Fire In Singapore-Flagged Ship: कोच्चि में सिंगापुर के मालवाहक जहाज MV WAN HAI 503 में विस्फोट और लगी आग के बाद ICG (Indian Coast Guard) का रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है. ICG ने हादसे को लेकर सोशल मीडिया एक्स पर जानकारी दी है. ICG ने लिखा, ‘जहाज में आग और विस्फोट के कारण रास्ता ब्लॉक हो गया है. हालांकि खाड़ी में लगी आग पर काबू पा लिया गया है.’ सोमवार सुबह अरब सागर में हुए हादसे के दौरान कार्गो शिप पर 22 क्रू मेंबर्स थे. आग लगने के बाद कुछ अधिकतर लोग समुद्र में कूद गए, जबकि कुछ आग में झुलस गए. 18 लोगों को रेस्क्यू करके बचा लिया गया है. जबकि 4 लोग लापता हैं.

7 जून को रवाना हुआ था मालवाहक जहाज

मालवाहक जहाज श्रीलंका के कोलंबो पोर्ट से 7 जून को रवाना हुआ था. 10 जून को इसे नवी मुंबई के जवाहरलाल नेहरू पोर्ट (न्हावा शेवा पोर्ट) पहुंचना था. वहीं अधिकारियों के मुताबिक सोमवार सुबह 10.30 बजे मुंबई मैरीटाइम ऑपरेशन सेंटर ने कोच्चि के मैरीटाइम अधिकारियों को जहाज में आग लगने की जानकारी दी थी.

सभी क्रू मेंबर्स विदेशी थे

कार्गो शिप में अचानक से आग लगने के बाद कई धमाके हुए. जिसकी गूंज काफी दूर तक सुनाई दी थी. आसपास का आसमान धुआं-धुआं हो गया. फिलहाल ICG का रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है. लापता लोगों की तलाश की जा रही है. कंटेनरों के पानी में गिरने के कारण भारतीय तट रक्षक कल से ही अलर्ट हैं.कंटेनरों में खतरनाक केमिकल हैं. जिनके पानी में फैलने से जानलेवा हो सकता है.

जहाज सवार क्रू मेंबर्स में कोई भी भारतीय नहीं था. इनमें आठ चीन, छह ताइवान, पांच म्यांमार और तीन इंडोनेशिया के नागरिक शामिल हैं.

ये भी पढे़ं: Video: दिल्ली के अपार्टमेंट में लगी भीषण आग, सातवें फ्लोर से कूदे पिता और 2 बच्चे, तीनों की मौत

ज़रूर पढ़ें