कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने मुंबई में प्रेस कॉन्फ्रेंस की जिसमें उन्होंने पीएम नरेंद्र मोदी पर निशाना साधा. उन्होंने पीएम के ‘एक हैं सेफ हैं’ नारे पर निशाना साधते हुए एक बार फिर उनका नाम बिजनेसमैन गौतम अडानी से जोड़ा. राहुल ने आरोप लगाया कि पीएम मोदी महाराष्ट्र के लोगों के हित के ऊपर अडानी का साथ दे रहे हैं. राहुल गांधी के लगाए अरोपों का जबाव देते हुए बीजेपी राष्ट्रीय प्रवक्ता संबित पात्रा ने कहा कि कांग्रेस जैसी तथाकथित राष्ट्रीय पार्टी के नेता द्वारा एक तिजोरी के इर्द-गिर्द ड्रामेबाजी करना शोभा नहीं देता.
संबित पात्रा ने राहुल गांधी पर निशाना साधते हुए कहा, ‘जिसकी जैसी भावना होती है, उसे सेफ का अर्थ भी वैसा ही समझ आएगा. पीएम मोदी के नारे एक हैं तो सेफ हैं में, सेफ का अर्थ सुरक्षा है. वहीं, सेफ का अर्थ तिजोरी से भी होता है, जो राहुल गांधी समझते हैं. कांग्रेस तिजोरी में सेंध मारती है. वर्षों से दादा, परदादा, दादी, पापा-मम्मी सबने मिलकर सेंध मारने का काम किया है.’
‘कांग्रेस ने हिंदुस्तान को लूटने का काम किया है’
राहुल गांधी के ‘एक हैं सेफ हैं’ नारे में सेफ को तिजोरी बताने पर संबित पात्रा ने कहा, ‘तिजोरी में सेंध मारने वालों ने सेफ का अर्थ तिजोरी समझा. इसमें गलती किसी की नहीं है. गलती उस खानदान की है, जिसने बार-बार तिजोरी में सेंध मारने का काम किया. इन्होंने बार-बार घोटाले पर घोटाला करके हिंदुस्तान को लूटने का काम किया है. नेशनल हेराल्ड केस में 5 हजार करोड़, 2जी केस में 1 लाख 46 हजार करोड़, एंट्रिक्स-देवास केस में 1 हजार करोड़, कोल स्कैम में 10 लाख करोड़ का घोटाला और अगस्ता-वेस्टलैंड केस में 3600 करोड़ का घोटाला. ये घोटाले के सारे पैसे गांधी परिवार की तिजोरी में बंद हैं.’
‘हम एक हैं तो सुरक्षित हैं, राहुल गांधी फेक हैं’
बीजेपी के राष्ट्रीय महासचिव विनोद तावड़े ने भी राहुल गांधी पर निशाना साधते हुए कहा, ‘क्या राहुल गांधी रॉबर्ट वाड्रा, अशोक गहलोत, रेवंत रेड्डी, शशि थरूर और अन्य कांग्रेस नेताओं के बारे में भूल गए हैं, जिन्होंने गौतम अडानी के साथ तस्वीरें खिंचवाई थीं? क्या अपने लॉकर में रखने के लिए उनके पास अपने नेताओं की तस्वीरें नहीं थीं. हम एक हैं तो सुरक्षित हैं, राहुल गांधी फेक हैं.’
धारावी रिडेवलपमेंट प्रोजेक्ट की बात करते हुए तावड़े ने कहा, ‘हमने धारावी की जमीन किसी को नहीं दी है. राहुल गांधी जान लें, धारावी की जमीन महाराष्ट्र सरकार की ही रहेगी. राहुल गांधी ने कहा कि हम गरीबों को वहां से हटाना चाहते हैं. यह टेंडर महा विकास अघाड़ी के समय बनी टेंडर शर्तों के आधार पर जारी किया गया था. सच तो ये है कि जो धारावी में रहेगा, उसे वहीं घर मिलेगा.’
यह भी पढ़ें: राहुल गांधी ने बताया क्या है कांग्रेस के लिए ‘एक हैं तो सेफ हैं’ का मतलब, कहा- धारावी का भविष्य सुरक्षित नहीं
राहुल गांधी ने लगाए थे बड़े आरोप
इसके पहले, राहुल गांधी ने धारावी प्रोजेक्ट पर भ्रष्टाचार के अरोप लगाए थे. राहुल ने इसे गौतम अडानी से जोड़ते हुए कहा, ‘धारावी रिडेवलपमेंट प्रोजेक्ट अनुचित है और यह केवल एक व्यक्ति को लाभ पहुंचाने के लिए किया जा रहा है. हम आश्वस्त नहीं हैं कि टेंडर कैसे दिए जा रहे हैं… केवल एक व्यक्ति को भारत के सभी बंदरगाह, हवाई अड्डे और संपत्ति दी जा रही है.’