Vistaar NEWS

खतरे में कांग्रेस सांसद इमरान मसूद की सांसदी! पीएम मोदी को ‘बोटी-बोटी काट देंगे’ कहने पर कोर्ट ने तय किए आरोप

कांग्रेस के सांसद इमरान मसूद

कांग्रेस के सांसद इमरान मसूद

Imran Masood Controversial Statement: उत्तर प्रदेश के सहारनपुर से कांग्रेस के सांसद इमरान मसूद की संसद सदस्यता संकट में है. दरअसल, पीएम मोदी के बारे में दिए गए एक विवादित बयान के कारण अदालत ने उनके खिलाफ चार्ज फ्रेम किया है. यह मामला करीब एक दशक पुराना है, जब उन्होंने 2014 के लोकसभा चुनावों के दौरान पीएम मोदी को लेकर एक आपत्तिजनक टिप्पणी की थी.

जेल की हवा भी खा चुके हैं मसूद

विवाद उस समय बढ़ा जब इमरान मसूद ने देवबंद क्षेत्र के लबकरी गांव में अपने चुनाव प्रचार के दौरान बयान दिया था. इस बयान ने सियासी हलकों में खलबली मचा दी थी. उनके खिलाफ उस वक्त मामला दर्ज किया गया था और उन्हें कुछ समय के लिए जेल भी जाना पड़ा था. अब, इस मामले में अदालत ने उनके खिलाफ आरोप तय कर दिए हैं, जिससे उनकी संसद सदस्यता पर खतरा मंडरा रहा है.

आधिकारिक सूत्रों के मुताबिक, इमरान मसूद के खिलाफ जिन धाराओं में आरोप लगाए गए हैं, उनमें पांच से सात साल तक की सजा का प्रावधान है. इसका मतलब यह है कि यदि अदालत में उन्हें दोषी ठहराया जाता है, तो न केवल उन्हें सजा भुगतनी पड़ सकती है, बल्कि उनकी सांसद पद से भी छुट्टी हो सकती है.

यह भी पढ़ें: ‘आप हमें मजबूर न करें’, दिल्ली-NCR में बढ़ते प्रदूषण पर भड़का सुप्रीम कोर्ट, पंजाब सरकार को लगाई फटकार

“बोटी-बोटी काट देंगे”- इमरान मसूद

इमरान मसूद ने कहा था, “बोटी-बोटी काट देंगे,” जो काफी वायरल हुआ था. यह टिप्पणी पीएम मोदी के खिलाफ मानी गई थी और इसके बाद राजनीति में तूफान खड़ा हो गया था. उस समय इमरान मसूद कांग्रेस के उम्मीदवार थे. हालांकि, विवाद के बढ़ने के बाद उन्होंने माफी भी मांगी थी, लेकिन इसके बावजूद कानूनी कार्रवाई जारी रही.

अब, इस मामले में ट्रायल का दौर शुरू होगा और इमरान मसूद के भविष्य पर इसका गहरा असर पड़ सकता है. यदि अदालत ने उन्हें दोषी करार दिया, तो उनकी राजनीतिक यात्रा पर एक बड़ा सवाल उठ सकता है. उनके समर्थक और विरोधी दोनों ही इस मामले पर नज़र बनाए हुए हैं, क्योंकि यह मामला न केवल उनके लिए बल्कि कांग्रेस पार्टी के लिए भी महत्वपूर्ण हो सकता है.

Exit mobile version