Vistaar NEWS

Prajwal Revanna: यौन उत्पीड़न मामले में कर्नाटक के मंत्री के बिगड़े बोल, भगवान कृष्ण से कर दी प्रज्वल रेवन्ना की तुलना

Prajwal Revanna, Prajwal Revanna Scandal

यौन उत्पीड़न मामले में कर्नाटक के मंत्री के बिगड़े बोल, भगवान कृष्ण से कर दी प्रज्वल रेवन्ना की तुलना

Prajwal Revanna Scandal: कर्नाटक में इन दिनों हासन से जनता दल- सेक्युलर(JDS) सांसद प्रज्वल रेवन्ना को लेकर विवाद बढ़ता ही जा रहा है. इस मामले में एक नया विवाद शुरू हो गया है. कर्नाटक की कांग्रेस सरकार के एक मंत्री ने प्रज्वल रेवन्ना को लेकर आपत्तिजनक बयान दे दिया है. कर्नाटक के आबकारी मंत्री आरबी तिम्मापुर ने प्रज्वल रेवन्ना की तुलना भगवान कृष्ण से कर दी है. आरबी तिम्मापुर के इस आपत्तिजनक बयान पर सियासत गरमा गई है और इस बयान का विरोध शुरू हो गया है.

देश में अब तक इससे बुरा कुछ नहीं हुआ- रेवन्ना

कर्नाटक की कांग्रेस सरकार में आबकारी मंत्री आरबी तिम्मापुर ने कहा, ‘ यह पेनड्राइव का मामला, देश में अब तक इससे बुरा कुछ नहीं हुआ है. यह गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड बना सकता है. भगवान कृष्ण महिलाओं के साथ भक्तिभाव से रहते थे, लेकिन प्रज्वल के मामले में ऐसा नहीं था. मुझे लगता है कि वह उस रिकॉर्ड को तोड़ना चाहता है.’ बता दें कि कर्नाटक के हासन से जनता दल सेक्युलर के सांसद प्रज्वल रेवन्ना पर महिलाओं से यौन उत्पीड़न का मामला सामने आया है. इससे जुड़ी एक पेन ड्राइव भी मिली है. मामला सामने आने के बाद प्रज्वल रेवन्ना देश छोड़कर भाग गए. वहीं इस मामले की जांच के लिए कर्नाटक सरकार ने एक SIT का गठन किया है.

प्रज्जवल रेवन्ना को SIT ने नहीं दी सात दिन की मोहलत

सेक्स स्कैंडल मामले की जांच कर रही SIT ने प्रज्वल रेवन्ना को राहत देने से इनकार करते हुए सात दिन की मोहलत देने से मना कर दिया है. बताया जा रहा है कि प्रज्वल रेवन्ना इन दिनों विदेश में हैं. उन्होंने SIT के सामने पेश होने के लिए सात दिनों का समय मांगा था, लेकिन जांच एजेंसी ने इससे इनकार कर दिया है. वहीं इस मामले पर कर्नाटक के गृह मंत्री डा. जी परमेश्वर ने कहा कि सरकार ने प्रज्वल रेवन्ना को गिरफ्तार करने के लिए एक लुकआउट सर्कुलर जारी कर दिया है.

यह भी पढ़ें: “पाकिस्तान में कोई नहीं बचेगा हिंदू , जबरन हो रहा धर्म परिवर्तन”, सीनेटर Danesh Kumar Palyani ने दुनिया को बताई सच्चाई

3 मई की देर शाम कर्नाटक पहुंच सकते हैं प्रज्वल

सूत्रों के मुताबिक कहा यह जा रहा था कि प्रज्वल रेवन्ना ने फ्रैंकफर्ट (जर्मनी) से बेंगलुरु के लिए टिकट बुक किया है. वह 3 मई की देर शाम पहुंचकर 4 मई को SIT अधिकारियों के सामने पेश हो सकते हैं. इस दौरान उन्हें एयरपोर्ट से ही हिरासत में लिए जाने की संभावना जताई गई थी. बता दें कि प्रज्वल की पूर्व रसोइया और रिश्तेदार की शिकायत पर होलेनारासीपुरा में यौन उत्पीड़न का मामला दर्ज किया गया. पीड़िता ने आरोप लगाया कि प्रज्वल ने उनकी बेटी को वीडियो कॉल पर आपत्तिजनक बातें कही. इस वजह से उनकी बेटी ने प्रज्जवल को ब्लॉक कर दिया.

Exit mobile version