Vistaar NEWS

Rajasthan में बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष के सामने भिड़ गए दो पदाधिकारी, एक-दूसरे को जड़े थप्पड़, वीडियो वायरल

Rajasthan

एक दूसरे से भिड़े बीजेपी कार्यकर्ता

Rajasthan: बीजेपी के अल्पसंख्यक दल का बैठक के दौरान दो कार्यकर्ता आपस में भिड़ गए. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष मदन राठौड़ एक महत्वपूर्ण बैठक में शामिल होने के लिए पहुंचे थे. जैसे ही वे मंच की ओर बढ़े, उसी दौरान पार्टी के दो पदाधिकारियों—जैकी और जावेद कुरैशी के बीच कहासुनी हो गई.

बताया जा रहा है कि जैकी प्रदेश अध्यक्ष मदन राठौड़ को स्टेज की ओर ले जा रहे थे. स्टेज पर चढ़टे ही जावेद ने जैकी को रोक दिया. इसी बात को लेकर दोनों के बीच बहस हो गई. देखते ही देखते विवाद इतना बढ़ गया कि जैकी ने जावेद को थप्पड़ मार दिया. इसके जवाब में जावेद ने भी जैकी पर थप्पड़ जड़ दिया और दोनों के बीच हाथापाई शुरू हो गई.

वायरल वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि दोनों नेताओं ने एक-दूसरे का कॉलर पकड़ लिया और फिर हाथापाई शुरू हो गई. मामला बिगड़ा तब वहां मौजूद बीजेपी कार्यकर्ताओं ने बीच में आकर दोनों को अलग किया.

पार्टी अध्यक्ष ने मांगी रिपोर्ट

इस घटना के बाद बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष मदन राठौड़ ने सख्त नाराजगी जताई और तुरंत इस पर रिपोर्ट मांगी है. उन्होंने कहा कि इस तरह की हरकतें पार्टी की छवि को नुकसान पहुंचाती हैं और अनुशासनहीनता को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा.

यह भी पढ़ें: ‘डिजिटल स्नान’ कराने वाले से लेकर माला बेचने वाली मोनालिसा तक, Maha Kumbh में रातों-रात इन 5 लोगों ने बटोरी सुर्खियां

नेताओं की सफाई

इस मामले में जैकी ने सफाई देते हुए कहा कि उन्होंने किसी भी पदाधिकारी से बदतमीजी नहीं की थी. उनका कहना था कि वे प्रदेश अध्यक्ष मदन राठौड़ को मंच तक छोड़कर नीचे जा रहे थे, तभी जावेद कुरैशी ने उन्हें रोक लिया और उनके साथ गलत व्यवहार किया. जैकी के मुताबिक, जावेद ने पहले उनका कॉलर पकड़ा और हाथ उठाने की कोशिश की, जिसके बाद यह घटना हुई. उन्होंने यह भी कहा कि उन्हें इस पूरे मामले पर खेद है और ऐसा नहीं होना चाहिए था.

Exit mobile version