Sandeshkhali Violence: पश्चिम बंगाल में नॉर्थ 24 परगना जिले में स्थित संदेशखाली मामले में शेख शाहजहां के बाद CBI ने सरबेरिया पंचायत प्रधान समेत 3 और लोगों को गिरफ्तार करने के बाद एक बार फिर से बड़ा एक्शन लिया है. ED टीम पर हुए हमले के मास्टरमाइंड और निलंबित तृणमूल कांग्रेस नेता शेख शाहजहां के छोटे भाई को CBI ने गिरफ्तार कर लिया है.
सहयोगियों के साथ पहुंचा था आलमगीर
बता दें कि शेख शाहजहां का छोटा भाई शेख आलमगीर को केंद्रीय जांच एजेंसी ने पूछताछ के लिए बुलाया था. पूछताछ का सामना करने के लिए शेख आलमगीर अपने कुछ सहयोगियों के साथ शनिवार सुबह मध्य कोलकाता में CBI के निजाम पैलेस कार्यालय पहुंचा. इस दौरान उससे लंबी पूछताछ की गई और गिरफ्तार कर लिया गया.
राशन वितरण घोटाले मामले में होगी पूछताछ
बताते चलें कि 13 मार्च को CBI ने शेख आलमगीर को नोटिस जारी किया था. नोटिस में उसे 14 मार्च को अपने निजाम पैलेस कार्यालय में पेश होने का निर्देश दिया था, लेकिन आलमगीर उस तारीख पर उपस्थित नहीं हुआ. वहीं ED ने भी राशन वितरण घोटाले मामले में पूछताछ के लिए शेख आलमगीर को नोटिस जारी किया है.
यह भी पढ़ें: Sandeshkhali Violence: CBI का संदेशखाली में बड़ा एक्शन, ED टीम पर हमले के मामले में शेख शाहजहां के 3 करीबी गिरफ्तार
शेख सिराज को भी ED ने दिया नोटिस
वहीं ED ने शेख शाहजहां के एक अन्य भाई शेख सिराज को भी इसी मामले में नोटिस जारी किया है. बता दें कि वह अभी CBI की हिरासत में है. शेख शाहजहां के दोनों भाईयों आलमगीर और सिराज को साल्ट लेक में केंद्र सरकार के कार्यालय(सीजीओ) परिसर में ED कार्यालय में पेश होने के लिए कहा गया है.
यौन शोषण और जमीन पर कब्जा का आरोप
बता दें कि 5 जनवरी को ED की छापेमारी के दौरान उनकी टीम पर हुए हमले के बाद से संदेशखाली गांव चर्चा में है. इस घटना के बाद तृणमूल कांग्रेस के निलंबित नेता शेख शाहजहां पर गांव की महिलाओं ने यौन शोषण और जमीन पर कब्जा करने का आरोप लगाया. इसके बाद गांव में महिलाओं ने उग्र प्रदर्शन किया. वहीं भाजपा भी लगातार सत्तारूढ़ टीएमसी पर हमला बोल रही है और पार्टी के नेताओं ने पहले भी कई बार संदेशखाली जाने का प्रयास भी किया है.