Wayanad and Nanded By Election: पहली बार चुनावी मैदान में उतरी प्रियंका गांधी वाड्रा वायनाड लोकसभा उपचुनाव में अपनी जीत दर्ज करवा चुकी हैं. प्रियंका गांधी यहां 4 लाख से अधिक वोटों के अंतर से जीती हैं. वायनाड लोकसभा सीट पर प्रियंका गांधी ने 4 लाख 10 हजार वोटों से जीत दर्ज की है. उन्हें कुल 6 लाख 22 हजार 338 वोट मिले हैं. यहां CPI के सत्यन मोकेरी को 2 लाख 11 हजार वोट से दूसरे और वहीं भाजपा की नव्या हरिदास को 1 लाख 9 हजार वोट से तीसरे नंबर पर रही.
#WATCH कांग्रेस नेता और वायनाड संसदीय क्षेत्र से उम्मीदवार प्रियंका गांधी वाड्रा दिल्ली के खान मार्केट इलाके में अपने आवास पर पहुंचीं
वह केरल के वायनाड संसदीय क्षेत्र में उपचुनाव में आगे चल रही हैं। pic.twitter.com/xbPEvJRbkq
— ANI_HindiNews (@AHindinews) November 23, 2024
राहुल गांधी के छोड़ने के बाद वायनाड सीट खाली हुई थी. यह सीट कांग्रेस की सबसे सेफ सीट बन गई थी. कांग्रेस से इस सीट से गांधी परिवार की बेटी प्रियंका गांधी वाड्रा को अपना प्रत्याशी बनाया. इस वायनाड लोकसभा सीट पर कुल 16 उम्मीदवार अपनी किस्मत आजमाने उतरे थे. लेकिन प्रियंका गांधी की बढ़त ने मुकाबले को एकतरफा बना दिया है.
यह भी पढ़ें: महाराष्ट्र के रुझानों पर संजय राउत ने उठाए सवाल, बोले- ये जनता का निर्णय नहीं है, बीजेपी…
प्रियंका गांधी की इस जीत के बाद कांग्रेस पार्टी को जहां पॉजिटिव संकेत मिले हैं. वहीं, प्रियंका का आत्मविश्वास भी बढ़ा है. इसी साल हुए लोगसभा चुनाव में वायनाड सीट से राहुल गांधी को 6,47,445 वोट मिले थे. उन्होंने सीपीआई की एनी राजा को 3,64,422 वोटों के अंतर से हराया था. वहीं, बीजेपी उम्मीदवार के सुरेंद्रन 1,41,045 वोटों पर रहे थे.
वहीं बात अगर नांदेड़ लोकसभा उपचुनाव की करें तो यहां से काफी देर तक भाजपा आगे चल रही थी. मगर मतगणना खत्म होने के आखिर में कांग्रेस ने 1457 वोटों से जीत दर्ज कर लिया. महाराष्ट्र की नांदेड़ लोकसभा सीट पर हुए उपचुनाव में मतगणना में कांग्रेस ने रवींद्र चव्हाण को उम्मीदवार बनाया था. जिन्होंने बीजेपी के डॉ. संतुक हंबार्डे को हराया है.