रहिम यार खान रनवे के लिए PAK ने फिर NOTAM किया जारी, अब 4 जुलाई तक बंद

Pakistan: पाकिस्तान ने फिर रहिम यार खान रनवे के लिए NOTAM जारी किया है.
Pakistan

पाकिस्तान

Pakistan: पाकिस्तान ने रहीम यार खान (Rahim Yar Khan) एयरबेस के रनवे को 4 जुलाई 2025 तक बंद रखने के लिए एक नया नोटिस टू एयरमेन यानी NOTAM जारी किया है.

शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी (SGPC) ने ईरान-इजराइल के बीच चल रहे तनाव के मद्देनजर केंद्र सरकार से वहां स्थित गुरुद्वारों की सुरक्षा सुनिश्चित करने की मांग की है. SGPC ने विशेष रूप से ईरान में गुरुद्वारा श्री गुरु नानक साहिब (तेहरान) और अन्य सिख धार्मिक स्थलों की सुरक्षा को लेकर चिंता जताई है.

SGPC प्रमुख हरजिंदर सिंह धामी ने कहा कि मौजूदा युद्ध जैसी स्थिति में सिख समुदाय के धार्मिक स्थलों की सुरक्षा अहम है. उन्होंने भारत सरकार से अनुरोध किया कि वह ईरान और इजराइल में मौजूद भारतीय दूतावासों के माध्यम से इन गुरुद्वारों की सुरक्षा के लिए उचित कदम उठाए. धामी ने यह भी कहा कि सिख समुदाय के लिए ये धार्मिक स्थल बहुत महत्वपूर्ण हैं, और इनके संरक्षण के लिए हर संभव प्रयास किए जाने चाहिए.

आज यानी गुरुवार को गुजरात, पंजाब, केरल, और पश्चिम बंगाल की पांच विधानसभा सीटों पर उपचुनाव के लिए मतदान शुरू हो चुका है. ये उपचुनाव विभिन्न कारणों जैसे विधायकों के निधन या इस्तीफे के कारण खाली हुई सीटों पर हो रहे हैं. मतदान सुबह 7 बजे शुरू हुआ, जो शाम 6 बजे तक चलेगा. वोटों की गिनती 23 जून को होगी, जब नतीजे घोषित किए जाएंगे.

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए देखते और पढ़ते रहिए विस्तार न्यूज…

ज़रूर पढ़ें