दिल्ली के बाल सुधार गृह में एक लड़के की पीट-पीटकर हत्या, बाथरूम में नहाने को लेकर हुई थी बहस

Delhi: दिल्ली में मजनू का टीला इलाके में स्थित एक बाल सुधार गृह में एक किशोर की हत्या कर दी गई है.
Delhi Crime

दिल्ली क्राइम

Delhi: देश की राजधानी दिल्ली में मजनू का टीला इलाके में स्थित एक बाल सुधार गृह में एक किशोर की हत्या कर दी गई है. यह हत्या तब हुई जब दो किशोरों के बीच बाथरूम में नहाने को लेकर शुरू हुई बहस हिंसा में बदल गई. इसी दौरान किशोर की पीट-पीटकर हत्या कर दी गई. मृतक की पहचान 17 वर्षीय करण के रूप में हुई है.

मिल रही जानकारी के मुताबिक, पहले मामला मामूली विवाद का लग रहा था, लेकिन देखते ही देखते हिंसा में तब्दील हो गया. प्रारंभिक जांच के मुताबिक, बाल सुधार गृह के बाथरूम में नहाने को लेकर दो किशोरों के बीच बहस हो गई थी. इस झगड़े में एक तीसरा किशोर भी बीच-बचाव के लिए आया, लेकिन स्थिति और बिगड़ गई़. किशोर ने बीच-बचाव करने के बाद करण पर अचानक हमला कर दिया और उसे बेरहमी से पीटना शुरू कर दिया. जिसमें उसकी मौत हो गई.

Axiom-4 मिशन के प्रक्षेपण में फिर देरी की बात सामने आ रही है. मिशन अब पहले से तय 19 जून को लॉन्च नहीं होगा. बताया गया कि नासा, Axiom स्पेस और स्पेसएक्स अब रविवार, 22 जून से पहले अंतरराष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन के लिए चौथे निजी अंतरिक्ष यात्री अभियान ‘Axiom-4’ मिशन के प्रक्षेपण का लक्ष्य नहीं बना रहे हैं.

ईरान और इजराइल के बीच तनाव हाल के दिनों में चरम पर पहुंच गया है. यह संघर्ष अब खुली जंग में तब्दील हो चुका है. ईरानी सुप्रीम लीडर अयातुल्ला अली खामेनेई ने 17 जून की देर रात को इजराइल के खिलाफ युद्ध की औपचारिक घोषणा की. इसके तुरंत बाद, ईरान ने इजराइल पर 25 बैलिस्टिक मिसाइलें दागीं. इधर, इजराइल ने ईरान की तेल रिफाइनरियों और सैन्य ठिकानों को निशाना बनाया, जबकि ईरान ने इजराइल के प्रमुख शहरों पर बैलिस्टिक मिसाइलें दागीं।

यह घटना दोनों देशों के बीच पिछले कुछ दिनों से चल रहे सैन्य संघर्ष का हिस्सा है, जिसमें मिसाइल हमले, हवाई हमले और जवाबी कार्रवाइयां शामिल हैं इजराइल ने 13 जून को ईरान के परमाणु और सैन्य ठिकानों पर बड़े पैमाने पर हवाई हमले शुरू किए, जिसे ‘ऑपरेशन राइजिंग लायन’ नाम दिया गया. इन हमलों में ईरान के कई परमाणु वैज्ञानिक, सैन्य कमांडर और महत्वपूर्ण सैन्य ढांचे नष्ट हुए.

सुप्रीम लीडर खामेनेई ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर कई पोस्ट में इजराइल को ‘आतंकी यहूदी शासन’ करार देते हुए कहा कि ईरान इसकी आक्रामकता का कड़ा जवाब देगा और कोई दया नहीं दिखाएगा. उन्होंने लिखा- ‘जंग शुरू हो गई है. हम आतंकवादी यहूदी शासन को कड़ा जवाब देंगे.’

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए देखते और पढ़ते रहिए विस्तार न्यूज…

ज़रूर पढ़ें