कोच्चि में भारतीय तटरक्षक बल की क्षमता का बेजोड़ उदाहरण देखने को मिला है. तटरक्षक बल ने SAREX-24 के 11वें एडिशन का जरबदस्त आग़ाज किया. इसके तहत, राष्ट्रीय स्तर का सर्च एंड रेस्क्यू अभ्यास को बड़े स्तर पर अंजाम दिया गया. इस अभ्यास के तहत, 16 जहाजों और 12 एयरक्राफ्ट ने दिखाया कि आपातकाल में बचाव कार्य कैसे किया जाता है.
भारतीय तटरक्षक बल की तरफ से बताया गया, “रक्षा सचिव राजेश कुमार सिंह ने कल इस कार्यक्रम का उद्घाटन किया था और विदेशी प्रतिनिधियों के साथ बातचीत की थी. इस अभ्यास की समीक्षा तटरक्षक बल के डीजी एस परमेश द्वारा की जा रही है.”
रक्षा सचिव राजेश कुमार सिंह ने किया उद्घाटन
इस कार्यक्रम का उद्घाटन रक्षा सचिव राजेश कुमार सिंह ने किया. भारतीय तटरक्षक (आईसीजी) के महानिदेशक एस परमेश और अन्य गणमान्य लोग इस कार्यक्रम में शामिल हुए. महानिदेशक एस परमेश राष्ट्रीय समुद्री खोज और बचाव को-ऑर्डिनेटिंग अथॉरिटी भी हैं.
राजेश कुमार सिंह ने भारतीय खोज और बचाव क्षेत्र में SAR सेवाएं प्रदान करने और समुद्र में मछली पकड़ने वाले समुदाय की मदद करने में आईसीजी द्वारा निभाई गई भूमिका की सराहना की. उन्होंने भारतीय तटरक्षक बल को सशक्त करने की दिशा में सरकार की ओर से हरसंभव सहायता का भी आश्वासन दिया.