समंदर के सुपरहीरो हैं इंडियन कोस्टगार्ड, ‘ऑपरेशन ओलिविया’ से बचाई ऑलिव रिडले कछुओं की जान

Indian Coast Guard: ICG ने ऑलिव रिडले कछुओं को बचाने के लिए ‘ऑपरेशन ओलिविया’ चलाया. इसके जरिए ना सिर्फ कछुओं को बचाने का प्रयास है बल्कि समुद्री पर्यावरण को संरक्षित करने का काम भी किया जा रहा है.
Indian Coast Guard

भारतीय तट रक्षक

Indian Coast Guard: इंडियन कोस्ट गार्ड (ICG) एक बार फिर अपने एक नेक काम को लेकर चर्चा में हैं. इस बार ICG ने ऑलिव रिडले कछुओं को बचाने के लिए ‘ऑपरेशन ओलिविया’ चलाया. इसके जरिए ना सिर्फ कछुओं को बचाने का प्रयास है बल्कि समुद्री पर्यावरण को संरक्षित करने का काम भी किया जा रहा है. ICG के जांबाजों की वजह से बड़ी संख्या में ऑलिव रिडले कछुओं को बचाया जा सका है.

हर साल अंडे देने आते हैं आठ लाख कछुए

ऑलिव रिडले कछुओं के लिए ओडिशा का गहिरमाथा बीच और रुशिकुल्या नदी का मुहाना बेहद खास है. इस जगह पर हर साल करीब आठ लाख से ज्यादा कछुए अंडे देने के लिए आते हैं. इन कछुओं को अवैध तरीके से मछली पकड़ने वालों, अन्य तरह के जाल में फंसने और खराब पर्यावरण की वजह से खतरा रहता है.

नवंबर से मई तक चलता है ‘ऑपरेशन ओलिविया’

इन्हीं खतरों से इन कछुओं को बचाने के लिए इंडियन कोस्ट गार्ड हर साल नवंबर से मई तक ‘ऑपरेशन ओलिविया’ चलाता है. ICG की वजह से ही इन कछुओं को सुरक्षित माहौल में अंडे देने का मौका मिल पाता है. इस साल फरवरी में रुशिकुल्या में 6,98,718 कछुए अंडे देने पहुंचे थे.

नवंबर में शुरू हुए ‘ऑपरेशन ओलिविया’ के लिए ICG ने 5,387 समुद्री गश्त और 1,768 हवाई निगरानी मिशन पूरे किए. इस ऑपरेशन के दौरान कोस्ट गार्ड ने अवैध तरीके से मछली पकड़ने वाली 366 नावों को पकड़ा. ICG के समर्पण को देखकर कहा जा सकता है कि यह सच में समंदर के सुपर हीरो हैं.

मछुआरों को दोस्त बनाकर करते हैं काम

इंडियन कोस्ट गार्ड के लिए ‘ऑपरेशन ओलिविया’ बेहद खास है. इसके लिए ICG सिर्फ सख्ती का ही सहारा नहीं लेता बल्कि मछुआरों को दोस्क बनाकर उन्हें अपने साथ लाता है. इसके साथ ही टर्टल एक्सक्लूडर डिवाइस का भी इस्तेमाल किया जाता है. जिससे मछली पकड़ने के दौरान जाल में कछुए ना फंसे. इसके साथ ही ICG कई एनजीओ को भी अपने साथ मिलाकर कछुओं और पर्यावरण दोनों की रक्षा करता है.

यह भी पढ़ें: कानपुर की कातिल मां! 4 साल के मासूम बेटे का चेहरा चबा डाला

अपने मंत्र को सिद्ध करता है ICG का काम

कोस्ट गार्ड का ध्येय मंत्र है “वयं रक्षाम:” यानी “हम रक्षा करते हैं”. इनके काम और इनकी लगन इनके ध्येय वाक्य को सिद्ध करती है. इंडियन कोस्ट गार्ड के प्रयास से ना सिर्फ दुर्लभ माने जाने वाले कछुओं का जीवन सुरक्षित है बल्कि समुद्री विविधिता को भी नई दिशा मिल रही है.

ज़रूर पढ़ें