Indian Coast Guard: भारतीय तटरक्षक बल (ICG) ने अंडमान जल क्षेत्र में म्यांमार की एक नाव से 5500 किलोग्राम ड्रग्स की खेप जब्त की है. सबसे पहले इस बोट को भारतीय तटरक्षक बल के डोर्नियर समुद्री निगरानी विमान ने पकड़ा. जानकारी के मुताबिक, म्यांमार की फिशिंग बोट से ड्रग्स के 2-2 किलो के 3 हजार पैकेट मिले. इस बोट में म्यांमार के 6 नागरिक सवार थे, जिन्हें हिरासत में लिया गया है.
कोस्टगार्ड के अधिकारी के मुताबिक, कोस्टगार्ड के डोर्नियर एयरक्राफ्ट के रूटीन पेट्रोलिंग के दौरान यह बोट दिखाई दी थी. ड्रग्स तस्करी के संदेह पर पायलट ने बोट के पास पहुंचने की कोशिश की, लेकिन उन्होंने बोट की रफ्तार बढ़ा दी और भागने की कोशिश करने लगे.
ये भी पढ़ें: इंडियन कोस्ट गार्ड ने बचाई 7 मछुआरों की जान, पीएमएसए के शिप ने समुद्री सीमा के पास पकड़ा था
करोड़ों की ड्रग्स बरामद
इसके बाद कोस्टगार्ड की टीम ने बोट को पकड़ लिया और उसकी तलाशी शुरू कर दी गई. तलाशी के दौरान मछली पकड़ने वाली बोट से करोड़ों रुपए की ड्रग्स बरामद की गई है. बताया जा रहा है कि इसकी भारत में तस्करी होनी थी, लेकिन कोस्टगार्ड की सतर्कता के कारण ड्रग्स की ये बड़ी खेप पकड़ी गई. बता दें कि यह अब तक की सबसे बड़ी खेप है, जो कोस्टगार्ड ने पकड़ी है.