Vistaar NEWS

सोनिया गांधी और राहुल गांधी के ऑफिस से लेकर PC रूम तक…जानें कैसा है कांग्रेस का नया हाईटेक हेडक्वॉर्टर

Congress New Headquarter

इंदिरा भवन कांग्रेस मुख्यालय

Congress New Headquarter: कांग्रेस पार्टी के मुख्यालय का पता आज से बदल गया है. अब कांग्रेस का नया ठिकाना 9-A कोटला मार्ग पर ‘इंदिरा भवन’ है. 15 जनवरी यानी आज आधिकारिक रूप से कांग्रेस मुख्यालय का उद्धाटन किया गया है. इस उद्घाटन समारोह में कांग्रेस संसदीय दल की अध्यक्ष सोनिया गांधी, कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे, पार्टी के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी, और महासचिव प्रियंका गांधी सहित पार्टी के प्रमुख नेता शामिल हुए. आइये अब विस्तार से आपको कांग्रेस के नए मुख्यालय में क्या-क्या है बताते हैं.

नए मुख्यालय की डिजाइन और इंटीरियर्स

कांग्रेस पार्टी के इस नए मुख्यालय में अत्याधुनिक सुविधाओं के साथ-साथ पार्टी की परंपरा और इतिहास का संगम देखा जा सकता है. इमारत की डिज़ाइन से लेकर इंटीरियर्स तक, हर पहलू में कार्यकुशलता और आधुनिकता का ध्यान रखा गया है.

ग्राउंड फ्लोर: हाईटेक प्रेस कॉन्फ्रेंस रूम, रिसेप्शन और मीडिया डिपार्टमेंट

ग्राउंड फ्लोर को विशेष रूप से पार्टी के मीडिया और प्रेस से जुड़ी गतिविधियों के लिए डिज़ाइन किया गया है. ग्राउंड फ्लोर के बाईं ओर एक बड़ा और अत्याधुनिक प्रेस कॉन्फ्रेंस रूम बनाया गया है, जहां पार्टी के नेता पत्रकारों से संवाद करेंगे. यह रूम पूरी तरह से हाईटेक है और इसमें सभी जरूरी तकनीकी उपकरण मौजूद हैं.

रिसेप्शन डेस्क हाफ सी-शेप में डिज़ाइन की गई है. इसके ठीक पीछे एक कैंटीन बनाई गई है, जो पार्टी कार्यकर्ताओं, मीडियाकर्मी और कर्मचारियों के लिए है. दाईं तरफ मीडिया प्रभारी का दफ्तर और उसके पास छोटे-छोटे साउंडप्रूफ चैंबर्स बनाए गए हैं, जो टीवी डिबेट और अन्य मीडिया इंटरएक्शन के लिए विशेष रूप से डिज़ाइन किए गए हैं. यहां पत्रकारों के बैठने के लिए भी एक कमरा मौजूद है.

कांग्रेस के पुराने मुख्यालय (24 अकबर रोड) की तरह मीडिया को इमारत के सभी हिस्सों में बिना अनुमति के प्रवेश की इजाजत नहीं होगी. इस बार ग्राउंड फ्लोर से ऊपर जाने के लिए हाईटेक एक्सेस कार्ड सिस्टम लागू किया गया है, और केवल अपॉइंटमेंट लेने के बाद ही ऊपर के फ्लोर्स पर जाने की अनुमति होगी. यह व्यवस्था सुरक्षा और कार्यकुशलता को सुनिश्चित करने के लिए की गई है.

फर्स्ट फ्लोर पर क्या-क्या है?

हाईटेक ऑडिटोरियम: इस फ्लोर पर एक बड़ा और अत्याधुनिक ऑडिटोरियम बनाया गया है, जो पार्टी के महत्वपूर्ण और बड़े कार्यक्रमों के लिए उपयुक्त होगा. यहां पर विशेष कार्यकमों के आयोजन किए जाएंगे.

विभागीय दफ्तर: इस फ्लोर पर किसान विभाग, डेटा विभाग और अन्य महत्त्वपूर्ण विभागों के दफ्तर हैं. कुल 18 कमरे बनाए गए हैं.

सेकेंड फ्लोर: राष्ट्रीय सचिवों के लिए ऑफिस

सेकेंड फ्लोर पर राष्ट्रीय सचिवों के लिए 24 कमरे बनाए गए हैं. इन कमरों को चार भागों में बांटा गया है, ताकि प्रत्येक कमरे में चार सचिव एक साथ कार्य कर सकें.

थर्ड फ्लोर: स्वतंत्र प्रभार वाले प्रभारियों के लिए दफ्तर

इस फ्लोर पर स्वतंत्र प्रभार वाले प्रभारियों के लिए 18 कमरे बनाए गए हैं. ये कमरे पार्टी के विभिन्न कार्यों को देखने और निगरानी रखने वाले वरिष्ठ नेताओं के लिए तैयार किए गए हैं.

फोर्थ फ्लोर: पार्टी महासचिवों और कोषाध्यक्षों के लिए बड़े दफ्तर

फोर्थ फ्लोर पर संगठन महासचिव, कोषाध्यक्ष, और अन्य पार्टी महासचिवों के लिए 12 बड़े कमरे बनाए गए हैं, जो उनके महत्वपूर्ण कार्यों को समर्पित होंगे. ये कमरे पार्टी के प्रशासनिक कार्यों के संचालन के लिए सुविधाजनक होंगे.

फिफ्थ फ्लोर: सोनिया गांधी, राहुल गांधी और मल्लिकार्जुन खड़गे के ऑफिस

इस फ्लोर पर कांग्रेस की प्रमुख नेत्री सोनिया गांधी, राहुल गांधी और कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे के लिए तीन बड़े दफ्तर बनाए गए हैं. ये दफ्तर पार्टी की शीर्ष नेतृत्व के कार्यों और बैठकों के लिए विशेष रूप से डिज़ाइन किए गए हैं. हर फ्लोर के बीच में एक लॉबी भी बनाई गई है, जिसे वेटिंग स्पेस के रूप में इस्तेमाल किया जाएगा.

252 करोड़ रुपये में बनकर तैयार हुआ है ‘इंदिरा भवन’

लागत: 252 करोड़ रुपये
डिजाइनर: हफीज कॉन्ट्रैक्टर
निर्माण: L&T
क्षेत्रफल: 1.82 एकड़
भवन: 6 फ्लोर
स्थान: 9A, कोटला रोड, दिल्ली
आधारशिला: 2009
निर्माण में समय: 15 साल

हाईटेक मुख्यालय की खासियतें

इको-फ्रेंडली डिज़ाइन
बिजली के लिए सोलर पैनल
हाई-स्पीड इंटरनेट कनेक्टिविटी
वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग की सुविधाएं
आधुनिक IT इंफ्रास्ट्रक्चर
मीटिंग हॉल और मीडिया कांफ्रेंस सेंटर
डिजिटल आर्काइव्स
अनुसंधान और अध्ययन के लिए लाइब्रेरी
आधुनिक सुरक्षा व्यवस्था (CCTV और अन्य सुरक्षा प्रणालियां)
कांग्रेस के इतिहास से जुड़ी तस्वीरें और स्मारक
कैफेटेरिया और रेस्टिंग लाउंज
सोलर पैनल और हरे-भरे क्षेत्र (ग्रीन एरिया)
पार्किंग और लॉजिस्टिक सुविधाएं

यह भी पढ़ें: Delhi Election से पहले AAP को बड़ा झटका, शराब घोटाला मामले में केजरीवाल-सिसोदिया पर चलेगा केस, गृह मंत्रालय ने दी ED को मंजूरी

कांग्रेस के इतिहास की झलक

कांग्रेस के इस नए मुख्यालय की डिज़ाइन और इंटीरियर्स में प्रियंका गांधी की महत्वपूर्ण भूमिका रही है. प्रियंका गांधी ने आर्किटेक्ट्स के साथ मिलकर इस दफ्तर की योजना बनाई, जिसमें उनके व्यक्तिगत पसंद-नापसंद का भी ध्यान रखा गया है. रंग-रोगन, फर्नीचर, पर्दे, और तस्वीरें सभी प्रियंका गांधी ने चुनी हैं. पार्टी के इतिहास को ध्यान में रखते हुए इमारत में गांधी परिवार सहित अन्य महत्वपूर्ण नेताओं की तस्वीरों को विशेष स्थान दिया गया है, जिनमें उन नेताओं को भी जगह मिली है जिन्होंने कांग्रेस छोड़ दी थी, जैसे नरसिम्हा राव, प्रणब मुखर्जी, सीताराम केसरी और गुलाम नबी आजाद.

यह इमारत न केवल पार्टी के कार्यों को बेहतर बनाने के लिए डिज़ाइन की गई है, बल्कि यह पार्टी के नेताओं के बीच सहयोग और समन्वय को भी बढ़ावा देगी. कांग्रेस के इस दफ्तर की डिजाइन पार्टी की कार्यप्रणाली और उसके संगठनात्मक ढांचे के अनुकूल है. इस नए मुख्यालय का उद्घाटन पार्टी के लिए एक नए युग की शुरुआत का प्रतीक है.

Exit mobile version