Iran-Israel Conflict: ईरान और इजराइल के बीच तनाव अब भी बना हुआ है. प्रॉक्सी वॉर से खुलकर एक-दूसरे के खिलाफ आए दोनों मुल्कों के बीच युद्ध की आशंका जताई जा रही है. इस बीच भारत के लिए खुशखबरी है. ईरान द्वारा कब्जा किए गए कंटेनर शिप ‘एमएससी एरीज’ पर सवार 17 भारतीय क्रू मेंबर्स में से एक गुरुवार को भारत लौट आई हैं.
जानकारी के मुताबिक, केरल के त्रिशूर की रहने वाली एन टेसा जोसेफ सुरक्षित भारत लौट आई हैं. वहीं, इस पर विदेश मंत्री एस जयशंकर ने मोदी सरकार की प्रशंसा की है. उन्होंने सोशल मीडिया मंच X पर लिखा- “मोदी की गारंटी हमेशा परिणाम देती है, घर हो या विदेश.” विदेश मंत्रालय ने यह भी बताया कि वह अन्य 16 भारतीय क्रू मेंबर्स की भलाई सुनिश्चित करने के लिए ईरान के संपर्क में है.
Great work, @India_in_Iran . Glad that Ms. Ann Tessa Joseph has reached home. #ModiKiGuarantee always delivers, at home or abroad. https://t.co/VxYMppcPZr
— Dr. S. Jaishankar (Modi Ka Parivar) (@DrSJaishankar) April 18, 2024
बता दें कि ईरान की नौसेना ने बीते दिनों होर्मुज जलडमरूमध्य के निकट ओमान की खाड़ी में इजराइली अरबपति इयाल ओफर के जहाज ‘एमएससी एरीज’ को अपने कब्जे में ले लिया था. इस जहाज पर 17 भारतीय सवार थे. आखिरी बार शुक्रवार को इस जहाज को दुबई से होर्मुज की ओर जाते हुए देखा गया था.
क्यों ईरान-इजराइल भिड़े?
सीरिया में ईरानी एंबेसी के पास 1 अप्रैल को कथित रूप से इजराइली सेना ने एयरस्ट्राइक की थी. इसमें दो ईरानी जनरल समेत 13 लोग मारे गए थे. जवाब में ईरान ने रविवार, 14 अप्रैल तड़के इजराइल पर 300 से अधिक ड्रोन, बैलेस्टिक और क्रूज मिसाइल दाग दिए. बता दें कि 1979 की इस्लामी क्रांति के बाद ईरान ने पहली बार सीधे तौर पर इजराइल पर हमला किया है. इससे पहले वह हमास और हिजबुल्लाह जैसे संगठनों के जरिए इजराइल या उसके दूतावास पर हमले करवाता रहा है.