Vistaar NEWS

ईरान-इज़रायल तनाव से शेयर बाजार में भूचाल, भारत में निवेशकों के 6 लाख करोड़ रुपये स्वाहा

प्रतीकात्मक तस्वीर

प्रतीकात्मक तस्वीर

Stock Market: ईरान और इज़रायल के बीच तनाव बढ़ने का असर वैश्विक बाजारों पर साफ दिखाई दे रहा है. इस तनाव ने भारतीय शेयर बाजार को भी बुरी तरह प्रभावित किया है. BSE सेंसेक्स में आज 1,300 अंकों की भारी गिरावट दर्ज की गई, जिससे भारतीय निवेशकों के लगभग 6 लाख करोड़ रुपये स्वाहा हो गए. BSE में लिस्टेड कंपनियों का कुल मार्केट कैप घटकर 469.23 लाख करोड़ रुपये रह गया है.

सेंसेक्स और निफ्टी में भारी गिरावट

सेंसेक्स ने आज 900 अंकों की गिरावट के साथ कारोबार की शुरुआत की और दिन में यह गिरावट बढ़कर 1,318 अंकों तक पहुंच गई. दोपहर 12 बजे सेंसेक्स 82,948.23 अंकों पर था. वहीं, निफ्टी भी 396 अंकों की गिरावट के साथ 25,400.95 पर आ गया. इस गिरावट ने निवेशकों के मनोबल को झकझोर दिया है.

यह भी पढ़ें: लेबनान में इजरायल का ऑपरेशन, हिजबुल्लाह के खात्मे के लिए नेतन्याहू का ‘पुतिन वाला प्लान’

मेटल को छोड़कर सभी सेक्टर्स में गिरावट

सेंसेक्स के 30 में से 28 शेयरों में गिरावट दर्ज की गई. महिंद्रा एंड महिंद्रा को 2.23% की सबसे बड़ी हानि हुई, जबकि टाटा मोटर्स, मारुति सुजुकी, और एशियन पेंट्स के शेयरों में भी भारी गिरावट रही. मेटल सेक्टर को छोड़कर लगभग सभी सेक्टर्स, जैसे ऑटो, रियल एस्टेट, एफएमसीजी, और बैंकिंग में भी गिरावट दर्ज की गई.

विशेषज्ञों का मानना है कि ईरान और इज़रायल के बीच तनाव के कारण तेल की कीमतों में उछाल आया है, जिसका सीधा असर वैश्विक बाजारों पर पड़ा है. इसके अलावा, चीन द्वारा घोषित आर्थिक प्रोत्साहन पैकेज ने भी निवेशकों को चिंतित किया है, जिससे भारतीय बाजारों में और अधिक गिरावट आई है. हालांकि इस गिरावट के बीच अनिल अंबानी की रिलायंस पावर का शेयर 5% की वृद्धि के साथ अपने 52 हफ्तों के उच्चतम स्तर पर पहुंच गया. यह शेयर आज 53.65 रुपये पर ट्रेड कर रहा था, जबकि पिछले सत्र में यह 51.10 रुपये पर बंद हुआ था. आने वाले दिनों में बाजार की दिशा पर सभी की निगाहें टिकी हुई हैं.

 

Exit mobile version