Vistaar NEWS

क्या भारत के लिए बड़ा खतरा हैं श्रीलंका के नए राष्ट्रपति अनुरा कुमारा दिसानायके? जानें क्यों हो रही इस बात की चर्चा

Srilanka New President

अनुरा कुमारा दिसानायके

Sri Lanka New President: आर्थिक संकट से जूझ रहे श्रीलंका को नया राष्ट्रपति मिलने वाला है. देश के भीतर हुए राष्ट्रपति पद के चुनाव में इस बार मार्क्सवादी नेता अनुरा कुमारा दिसानायके को भारी बढ़त मिली है. अनुरा कुमारा का अब राष्ट्रपति बनना तय हो गया है. ऐसे में भारत के लिए चिंता बढ़ गई है. जिस तरह से मालदीव के राष्ट्रपति मोहम्मद मुइज्जू भारत विरोधी अभियान चलाकर सत्ता पर काबिज हुए, कुछ उसी तरह अनुरा कुमारा भी हैं. माना जाता है कि अनुरा कुमारा चीन समर्थक नेता हैं. चुनाव प्रचार अभियान के दौरान उन्होंने जनता से वादा किया है कि वह भारत के साथ चल रहे कई प्रोजेक्ट को बंद कर देंगे.

दरअसल, भारत के लिए चीन सबसे बड़ी समस्या है. वहीं पड़ोसी देश बांग्लादेश में भी मौजूदा समय में पाकिस्तान समर्थक सरकार बनी है. पाकिस्तान खुद चीन परस्त मुल्क है. इसके अलावा मालदीव में मोहम्मद मुइज्जू की चीन परस्त सरकार बनी है. अब भारत के एक और पड़ोसी देश श्रीलंका में भी मार्क्सवादी सरकार बनने जा रही है.

ये भी पढ़ें- विधानसभा चुनाव के लिए माहौल कितना अनुकूल? अब महाराष्ट्र पर चुनाव आयोग की नज़र

पहली बार कोई मार्क्सवादी नेता बनेगा राष्ट्रपति

अनुरा कुमारा दिसानायके की पार्टी जनता विमुक्ति पेरेमुना (JVP) ने नेशनल पीपुल्स पावर (NPP) के साथ गठबंधन किया है. इस तरह से अनुरा कुमारा गठबंधन के उम्मीदवार हैं. अनुरा कुमार की पार्टी अर्थव्यवस्था में मजबूत राज्य हस्तक्षेप, कम टैक्स और अधिक बंद बाजार का समर्थन करती है. अनुरा कुमार दिसानायके (55) को जोशीला भाषण देने के लिए जाना जाता है.

श्रीलंका के भीतर पहली बार कोई मार्क्सवादी नेता राष्ट्रपति बनने जा रहा है. श्रीलंका में हो रहे चुनाव पर भारत भी नजर लगाए हुए है. दिसानायके चुनाव अभियान के दौरान भारतीय कंपनी अडानी ग्रुप के खिलाफ भी बयानबाजी करते रहे हैं.

भारत के प्रोजेक्ट को बंद करेंगे दिसानायके

द हिंदू की रिपोर्ट के मुताबिक, वोटिंग से पहले सोमवार को अनुरा कुमारा ने भारत के साथ कई प्रोजेक्ट बंद करने की बात कही. हालांकि श्रीलंका हमेशा से भारत का सबसे भरोसेमंद पड़ोसी रहा है ऐसे में अब हालात कितने बदलते हैं देखना होगा.

Exit mobile version