Vistaar NEWS

जगद्गुरु रामभद्राचार्य की बिगड़ी तबीयत बिगड़ी, देहरादून में किया गया है भर्ती, जारी हुआ हेल्थ बुलेटिन

Jagadguru Rambhadracharya

जगद्गुरु रामभद्राचार्य

Jagadguru Rambhadracharya: जगद्गुरु रामभद्राचार्य स्वामी की अचानक तबीयत बिगड़ गई. सांस लेने में आ रही समस्‍या के बाद उन्‍हें मंगलवार को एयरलिफ्ट कर देहरादून के अस्‍पताल में भर्ती कराया गया है. 74 वर्षीय जगद्गुरु रामभद्राचार्य देहरादून के सिनर्जी अस्पताल में एडमिट हैं. जहां डॉक्‍टरों की टीम उनकी निगरानी कर रही है.

मंगलवार शाम उन्हें सांस लेने में दिक्कत हो रही थी. जिसके बाद उन्हें इलाहाबाद से एयरलिफ्ट कर देहरादून लाया गया. जहां उन्हें भर्ती कर डॉक्टरों की एक विशेष टीम उनका इलाज कर रही है. फिलहाल उनकी स्थिति पर डॉक्टर्स की टीम लगातार नजर रख रही है.

अभी रहेंगे अस्पताल में एडमिट

तुलसी पीठाधीश्वर स्वामी रामभद्राचार्य के सीने में संक्रमण के बाद उन्हें सांस लेने में दिक्कत हो रही थी. सिनर्जी अस्पताल के एमडी कृष्ण अवतार ने मीडिया को जानकारी देते हुए बताया, मंगलवार शाम अचानक स्वामी रामभद्राचार्य की तबीयत खराब होने के कारण उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया था. उन्हें सांस लेने में दिक्कत हो रही थी. सीने में संक्रमण मिला है. फिलहाल उनकी तबीयत ठीक है, वह पूरी तरह से स्वस्थ हैं. वह डायबिटीज और हार्ट के पेशेंट हैं. वह अभी 2 से 3 दिन अस्पताल में एडमिट रहेंगे.

यह भी पढ़ें: हिमाचल भवन के बाद अब बीकानेर हाउस की होगी कुर्की…कोर्ट का अहम आदेश, जानिए क्या है पूरा मामला

डॉक्टर्स ने बताया कि मौसम बदलने की वजह से उन्हें सांस लेने में थोड़ी दिक्कत होने लगी थी. ऐसे हालात में उन्हें सिनर्जी अस्पताल ले जाया गया. डॉक्टरों ने उनकी हालत देखकर भर्ती कर लिया है. सभी तरह की जांच कराने के बाद सिनर्जी अस्पताल के एमडी डॉ. कृष्ण अवतार ने बताया कि चिंता करने की जरूरत नहीं है. उनके रूटीन चेकअप हो रहे हैं.

Exit mobile version