जम्मू-कश्मीर के शोपियां और अनंतनाग में दो आतंकी घटनाएं हुईं. पुलिस के मुताबिक, शोपियां के हीरपोरा में आतंकियों नेबीजेपी नेता और पूर्व सरपंच ऐजाज अहमद नाम के शख्स पर फायरिंग की थी. जिसके बाद उन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उनकी मौत हो गई. अधिकारियों ने बताया कि शोपियां के हीरपोरा में रात करीब साढ़े 10 बजे पूर्व सरपंच एजाज शेख को गोली मारी गई थी. घटना के बाद इलाके की घेराबंदी कर दी गई है और तलाशी अभियान जारी है.
अनंतनाग में कपल पर फायरिंग
वहीं दूसरी आतंकी घटना अनंतनाग में हुई, जहां आतंकवादियों ने खुले पर्यटक शिविर पर गोलीबारी की, जिसमें राजस्थान का एक दंपती घायल हो गया. जानकारी के मुताबिक, घायलों को इलाज के लिए अस्पताल पहुंचाया गया है.
जम्मू-कश्मीर में 2 आतंकी घटनाएं, शोपियां में BJP नेता को मारी गोली, अनंतनाग में राजस्थान के एक कपल पर हमला #BreakingNews #JammuKashmir #Shopian #BJP #VistaarNews pic.twitter.com/YjfxV9yUAz
— Vistaar News (@VistaarNews) May 18, 2024
ये भी पढ़ें: Lok Sabha Election: थमा प्रचार का शोर, 8 राज्यों से 695 प्रत्याशी मैदान में, जानिए पांचवें चरण की खास बातें
कश्मीर जोन पुलिस ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ पर पोस्ट किया, ‘‘अनंतनाग के यन्नार में आतंकवादियों ने गोलीबारी की जिसमें जयपुर निवासी एक महिला फराह और उनके पति तबरेज घायल हो गए हैं. घायलों को इलाज के लिए अस्पताल पहुंचाया गया. इलाके की घेराबंदी की गई है.’’