Vistaar NEWS

Jammu-Kashmir: अनंतनाग मुठभेड़ में मारे गए दो आतंकी, खायनार में भी ढेर हुआ एक दहशतगर्द

Jammu-Kashmir

प्रतीकात्मक तस्वीर

Two Terrorists killed in Anantnag: जम्मू-कश्मीर के अनंतनाग में शनिवार सुबह सेना और आतंकियों के बीच मुठभेड़ हो गई. इसमें सुरक्षाबलों ने दो दहशतगर्दों को ढेर कर दिया. एनकाउंटर का एक वीडियो भी सामने आया है, जिसमें सुरक्षाबल आतंकियों को ठिकानों का पता लगाकर उनके खात्मा का इंतजार कर रहे हैं. वहीं वीडियो में ताबड़तोड़ फायरिंग की आवाज भी आ रही है.

बताया जा रहा है कि खानयार में एक शीर्ष गैर स्थानीय कमांडर सहित 2 से 3 लश्कर आतंकवादियों को सुरक्षाबलों ने घेर लिया है. पुलिस और सीआरपीएफ का संयुक्त अभियान जारी है. खानयार का एक और वीडियो सामने आया है, जिसमें आतंकी एक घर के भीतर छिपे हुए हैं और लगातार फायरिंग कर रहे हैं. सुरक्षाबलों ने इन्हें पूरी तरह से घेर लिया है.

ये भी पढ़ें- डेमचोक में सेना की गश्त शुरू, देपसांग में जल्द शुरू होगी पेट्रोलिंग, भारत-चीन के बीच सीमा विवाद सुलझा

श्रीनगर में भी सेना का सर्च ऑपरेशन जारी

बताया जा रहा है कि सुरक्षाकर्मी किसी भी तरह की चूक किए बिना इन आतंकियों को पकड़ना चाहती है. इसके लिए सुरक्षाबल आतंकियों की गोलियों के खत्म होने का भी इंतजार कर रही है. ये ताजा घटनाक्रम श्रीनगर शहर में इसी तरह की मुठभेड़ शुरू होने के लगभग एक घंटे बाद आया, जहां मीडिया रिपोर्टों में दावा किया गया था कि दो आतंकवादी फंसे हुए थे. विशेष रूप से, श्रीनगर में लगभग 2 साल और 6 महीने के अंतराल के बाद एक मुठभेड़ देखी गई है. शहर में आखिरी मुठभेड़ अप्रैल 2022 में देखी गई थी जब श्रीनगर के बिशंभर नगर इलाके में दो आतंकवादी मारे गए थे.

सेना ने की मौत की पृष्टि

भारतीय सेना ने एक सोशल मीडिया पोस्ट में जम्मू-कश्मीर पुलिस के साथ संयुक्त अभियान में दो आतंकवादियों के मारे जाने की पुष्टि की है. इसमें कहा गया है कि सुरक्षा बलों ने हलकान गली के पास एक संदिग्ध गतिविधी  देखे जाने के बाद बड़े पैमाने पर तलाशी अभियान शुरू किया. इसमें कहा गया है, “आतंकवादियों ने काफिले पर अंधाधुंध गोलीबारी शुरू कर दी. जिसके बाद सैनिकों ने प्रभावी ढंग से जवाबी कार्रवाई की, जिसके परिणामस्वरूप दो आतंकवादी मारे गए. फिलहाल ऑपरेशन जारी है.”

Exit mobile version