Vistaar NEWS

नहीं हुई पत्थरबाजी, मरने वालों की संख्या भी घटी…370 हटने के बाद बदल गया है जम्मू-कश्मीर, सरकार ने दिया ब्योरा

Jammu and Kashmir

प्रतीकात्मक तस्वीर

Jammu and Kashmir: आर्टिकल 370 के हटाए जाने के बाद जम्मू कश्मीर में कानून व्यवस्था की स्थिति में सुधार हुआ है. हाल के दिनों में कोई पत्थरबाजी की भी घटना नहीं हुई है. यह जानकारी केंद्रीय गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय ने दी है. उन्होंने कहा, “केंद्र शासित प्रदेश में 2024 में 15 जुलाई तक 10 सुरक्षा बल और 14 नागरिक मारे गए हैं. हाल के वर्षों में जम्मू-कश्मीर में कानून-व्यवस्था में उल्लेखनीय सुधार हुआ है या नहीं?

इस प्रश्न के जवाब में मंत्री राय ने कहा, “अनुच्छेद 370 के निरस्त होने के बाद केंद्र शासित प्रदेश जम्मू-कश्मीर में समग्र कानून-व्यवस्था की स्थिति में सुधार हुआ है. जम्मू-कश्मीर के केंद्र शासित प्रदेश ने शांति, प्रगति और समृद्धि का युग देखा है. पिछले चार वर्षों के दौरान स्कूल, कॉलेज, विश्वविद्यालय, अस्पताल और अन्य सार्वजनिक संस्थान बिना किसी हड़ताल या किसी भी तरह की गड़बड़ी के कुशलतापूर्वक काम कर रहे हैं.”

जम्मू-कश्मीर में हुए अपराध का ब्योरा

पत्थरबाजी और बंद की प्रथा अब अतीत की बात: नित्यानंद राय

गृह राज्य मंत्री ने  कहा, “रोजाना हड़ताल, पत्थरबाजी और बंद की प्रथा अब अतीत की बात हो गई है. रिकॉर्ड मतदान के साथ, जम्मू और कश्मीर के लोगों ने हाल ही में हुए लोकसभा चुनावों में उत्साहपूर्वक भाग लिया.” मंत्री ने कहा कि बेहतर कानून और व्यवस्था के कारण, जम्मू और कश्मीर में 2023 में 2.11 करोड़ पर्यटक आए. उन्होंने कहा, “विदेशी पर्यटकों का आगमन 2.5 गुना बढ़ गया है. इस सामंजस्यपूर्ण कानून और व्यवस्था की स्थिति ने सरकार को सामाजिक-आर्थिक विकास शुरू करने और उसे लागू करने में मदद की है.”

Exit mobile version