Vistaar NEWS

“कहीं से मुस्लिम विरोधी नहीं है वक्फ बिल…”, नीतीश के सांसद ने पार्लियामेंट में की पीएम मोदी की तारीफ, कइयों के तोड़े सपने!

Lalan Singh

लोकसभा में गरजे केंद्रीय मंत्री ललन सिंह

Waqf Bill: जनता दल यूनाइटेड (JDU) ने लोकसभा में वक्फ संशोधन बिल का जोरदार समर्थन किया है. केंद्रीय पंचायती राज मंत्री राजीव रंजन सिंह उर्फ ललन सिंह ने कहा कि यह बिल मुस्लिम विरोधी नहीं है, बल्कि वक्फ बोर्ड में पारदर्शिता लाने और सभी मुस्लिम वर्गों को न्याय दिलाने के लिए लाया गया है. उन्होंने पीएम मोदी की तारीफ करते हुए कहा कि वह हमेशा सही दिशा में काम करते हैं और इस बिल का स्वागत होना चाहिए.

ललन सिंह ने विपक्ष पर साधा निशाना

ललन सिंह ने कहा कि कुछ लोग इसे मुस्लिमों के खिलाफ बताकर देश का माहौल खराब कर रहे हैं. वक्फ कोई धार्मिक संस्था नहीं, बल्कि एक प्रशासनिक ट्रस्ट है जो मुस्लिम समुदाय के हितों के लिए काम करता है. लेकिन अभी तक वक्फ बोर्ड में पसमांदा मुस्लिमों और महिलाओं को उचित प्रतिनिधित्व नहीं मिला है. यह बिल इन कमियों को दूर करेगा और आम मुस्लिमों को सशक्त बनाएगा. ललन सिंह ने कहा कि यदि आपको नरेंद्र मोदी का चेहरा पसंद नहीं है तो उनकी तरफ ना देखें बल्कि उनके कामों की बात करें. आप लोगों ने 2013 में जो पाप किया था, उसे मोदी जी ने खत्म किया है.

उन्होंने कहा कि मोदी सरकार ने वक्फ को कुछ खास लोगों के चंगुल से निकालकर इसे आम मुस्लिमों के लिए खोला है. ललन सिंह ने कहा कि नीतीश ने 20 सालों में मुस्लिम समुदाय के लिए कई बड़े काम किए. इसमें कब्रिस्तानों की घेराबंदी, भागलपुर दंगे के पीड़ितों को न्याय और समाज के हर वर्ग के लिए बिना भेदभाव के काम शामिल हैं. उन्होंने कहा कि नीतीश और भाजपा ने मिलकर बिहार में सच्चे सेकुलरिज्म को मजबूत किया, और अब मोदी पूरे देश में ऐसा ही कर रहे हैं.

यह भी पढ़ें: ‘खुद को दुनिया की सबसे बड़ी पार्टी बताने वाली बीजेपी नहीं चुन पा रही अपना राष्ट्रीय अध्यक्ष’, अखिलेश ने कसा तंज तो अमित शाह ने दिया ये जवाब

आम लोग पहले से ही डीएम के पास जाते हैं: ललन सिंह

बिल में जिला अधिकारी (DM) को वक्फ से जुड़े विवाद सुलझाने का अधिकार देने पर भी ललन सिंह ने सफाई दी. उन्होंने कहा कि आम लोग पहले से ही डीएम के पास जाते हैं, तो इसमें गलत क्या है? अब वक्फ बोर्ड भी डीएम के पास जा सकेगा और ऊपरी अदालतें भी इन मामलों में फैसला दे सकेंगी. यह व्यवस्था पारदर्शी और निष्पक्ष होगी.

बिल पेश होने से पहले चर्चा हो रही थी कि जेडीयू इसका समर्थन नहीं करेगी. लेकिन ललन सिंह ने बिल के समर्थन में जो बातें कहीं, इसे विपक्षी पार्टियों को झटका लगा है. ललन सिंह ने पीएम मोदी की खूब तारीफ की.

Exit mobile version