Vistaar NEWS

झारखंड बसपा प्रत्याशी ने असम CM के खिलाफ कोर्ट में की शिकायत, सांप्रदायिक सद्भाव बिगाड़ने का आरोप

Assam CM Himanta Biswa Sarma

बसपा प्रत्याशी शिवपूजन ने पलामू जिले के सिविल कोर्ट में सीएम हिमंत बिस्वा शिकायत दर्ज करवाई है.

Jharkhand: झारखंड विधानसभा चुनाव में बसपा प्रत्याशी ने असम के सीएम हेमंत बिसवा के खिलाफ कोर्ट का दरवाजा खटखटाया है. बसपा प्रत्याशी कुशवाहा शिवपूजन मेहता ने सीएम हिमंत बिस्वा सरमा के खिलाफ कोर्ट में सांप्रदायिक सद्भाव क बिगाड़ने का आरोप लगाया है. झारखंड के पलामू सीट से बसपा प्रत्याशी शिवपूजन ने शुक्रवार को जिले सिविल कोर्ट में शिकायत दर्ज करवाई है. इस शिकायत की जानकारी शिवपूजन मेहता के वकील संजय कुमार अकेला ने दी है.

16 नवंबर को सुनवाई

झारखंड के हुसैनाबाद सीट से मायावती की बहुजन समाज पार्टी से प्रत्याशी शिवपूजन मेहता ने असम के मुख्यमंत्री के खिलाफ सांप्रदायिक सद्भाव बिगाड़ने का कोर्ट में शिकायत दर्ज करवाया है. शिवपूजन के वकील संजय कुमार अकेला ने जानकारी देते हुए बताया कि पलामू जिले के मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट की अदालत में शिकायत दर्ज कराई गई है. उन्होंने बताया कि मामले की सुनवाई के लिए 16 नवंबर को होगी है.

प्रचार करने पहुंचे थे सीएम बिस्वा

हुसैनाबाद विधानसभा सीट से शिवपूजन चुनाव लड़ने जा रहे हैं. राज्य में 13 और 20 नवंबर को मतदान है. 23 अक्टूबर को हुसैनाबाद में आयोजित एक चुनावी जनसभा को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा ने कथित तौर पर कहा था कि अगर भारतीय जनता पार्टी की राज्य में सरकार आई तो पलामू जिले के मौजूदा अनुमंडल हुसैनाबाद को अलग जिला बनाया जाएगा. इसका नाम बदलकर भगवान राम या कृष्ण के नाम पर पर भी कर दिया जाएगा. बिस्वा इस सीट से बीजेपी उम्मीदवार कमलेश कुमार सिंह के पक्ष में प्रचार करने आए थे.

यह भी पढ़ें: Jammu-Kashmir: अनंतनाग मुठभेड़ में दो आतंकी ढेर, सेना का सर्च ऑपरेशन जारी

आपसी सौहार्द्र बिगड़ने की कोशिश

बसपा प्रत्याशी ने मीडिया से बातचीत के दौरान कहा कि हुसैनाबाद के लोग हमेशा आपसी सौहार्द्र से रहते हैं. यहां के लोगों में किसी समुदाय के प्रति कोई द्वेष या कटुता का भाव नहीं है. असम सीएम ने जो बयान दिया है वह क्षेत्र में साम्प्रदायिक सद्भाव को बिगाड़ने का काम करेगा. इस तरह का बयान दिया है.

असम सीएम के खिलाफ शिकायत पर बीजेपी नेताओं की भी प्रतिक्रिया सामने आई है. भाजपा का कहना है कि डराकर सच बोलने से किसी को रोका नहीं जा सकता है. सीएम हिमान के बयान को तोड़ मरोड़ कर पेश किया गया है.

Exit mobile version