JNU Elections: जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय (JNU) में छात्र संघ चुनाव जल्द ही कराए जाएंगे. 2019 के बाद यह पहला छात्र संघ चुनाव होगा. पिछले चार वर्षों से लंबित जेएनयू छात्र संघ चुनाव के संबंध में मंगलवार को एक अधिसूचना जारी कर घोषणा की गई है.
अधिसूचना में विश्वविद्यालय ने कहा, “ सभी संबंधित लोगों को सूचित करना है कि जेएनयू छात्र संघ चुनाव 2023-24 पीएचडी छात्रों के लिए शैक्षणिक सत्र शुरू होने के 6 से 8 सप्ताह के बीच यानी 2 फरवरी को आयोजित किए जाएंगे.” इसमें कहा गया है कि चुनाव कराने के लिए विस्तृत दिशा-निर्देश छात्र डीन के कार्यालय की ओर से उचित समय पर जारी किए जाएंगे.
यह भी पढ़ें: Ram Mandir: रामलला के दर्शन के लिए दूसरे दिन भी रामपथ पर लंबी कतार, पहले दिन 5 लाख श्रद्धालुओं ने किए दर्शन
छात्र संघ ने दी थी आंदोलन की धमकी
यूनिवर्सिटी प्रशासन का कहना है कि पिछले चार वर्षों से लंबित जेएनयू छात्र संघ चुनाव 2 फरवरी को पीएचडी छात्रों के लिए शैक्षणिक सत्र शुरू होने की तारीख से आठ सप्ताह के भीतर आयोजित किए जाएंगे. बता दें कि इससे पहले जेएनयू के छात्र संघ ने विश्वविद्यालय प्रशासन के खिलाफ आंदोलन शुरू करने की धमकी दी थी.
यह भी पढ़ें: मोहन कैबिनेट में अहम फैसलों पर लगी मुहर, मर्ज हुआ स्वास्थ्य और चिकित्सा शिक्षा विभाग
छात्र संघ ने कुलपति को सौंपा ज्ञापन
बता दें कि छात्र संघ ने चुनाव कराने और सेंट्रल प्रॉक्टर ऑफिस मैनुअल को रद्द करने और छात्रों के खिलाफ अनुशासनात्मक कार्रवाई के लिए कुलपति शांतिश्री डी पंडित को एक ज्ञापन सौंपा था. पत्र में कहा गया है, “जेएनयूएसयू चुनावों और सीपीओ मैनुअल और प्रॉक्टोरियल पूछताछ को रद्द करने के संबंध में आपके कार्यालय को बार-बार सूचित करने के बावजूद, इस पर कोई लिखित प्रतिक्रिया नहीं आई है.” इसमें कहा गया है कि अगर 2 फरवरी तक चुनाव के संबंध में अधिसूचना जारी नहीं की गई तो छात्र आंदोलन करेंगे.