Vistaar NEWS

जस्टिस यशवंत वर्मा के घर के बाहर मिला जला हुआ मलबा, 500 रुपये का नोट भी बरामद!

Justice Yashwant Varma

यशवंत वर्मा के आवास के पास जला हुआ मलबा देखा गया

दिल्ली हाई कोर्ट के जस्टिस यशवंत वर्मा (Justice Yashwant Varma) के घर में आग क्या लगी, तपिश अब हर तरफ महसूस हो रही है. जी हां, अब जज साहब के आवास के पास जला हुआ मलबा मिला है. इस मलबे में 500 रुपये का जला हुआ नोट भी पाया गया है, जो सवालों के घेरे में है.

बताया जा रहा है कि जस्टिस यशवंत वर्मा के घर के पास यह मलबा गली के किनारे पड़ा हुआ था. जब जांच की गई, तो उसमें कुछ जली हुई सामग्री के साथ-साथ वह कटा-फटा 500 रुपये का नोट भी मिला. इस घटनाक्रम के बाद, मामला और भी पेचीदा हो गया है.

जस्टिस वर्मा का जवाब

हालांकि, जस्टिस यशवंत वर्मा ने सभी आरोपों को सिरे से नकार दिया है. उनका कहना है कि उनके घर के स्टोररूम में न तो उनके द्वारा और न ही परिवार के किसी सदस्य ने कोई नकदी रखी है. वर्मा ने इसे अपनी छवि को धूमिल करने की साजिश करार दिया है.

इस मामले में सुप्रीम कोर्ट ने आंतरिक जांच के आदेश दिए हैं और जस्टिस वर्मा से जवाब भी तलब किया है. सवाल यह है कि इस जली हुई रकम का स्रोत क्या है और इसके पीछे की कहानी क्या है?क्या यह महज एक संयोग है या कुछ और? यह सवाल अभी भी हल नहीं हो सका है, और पूरे मामले पर अगले दिनों में और भी अपडेट्स सामने आने की संभावना है.

यह भी पढ़ें: मेरी नींद, मेरा चैन, मुझे लौटा दो…जेल में कैसे गुजर रही हैं सौरभ हत्याकांड के आरोपी मुस्कान और साहिल की रातें?

क्या है पूरा मामला?

दिल्ली हाई कोर्ट के जज जस्टिस यशवंत वर्मा पर आरोप लगे हैं कि नई दिल्ली स्थित उनके आधिकारिक निवास से भारी मात्रा में नकदी मिली थी. 14 मार्च को उनके निवास के एक स्टोर रूम में आग लगी थी, जहां पर कथित तौर पर उनके घर से बड़ी मात्रा में कैश मिला था.

हालांकि, फायर ब्रिगेड ने पहले कहा कि कोई कैश नहीं मिला. लेकिन आज सुप्रीम कोर्ट ने एक वीडियो सार्वजनिक किया है, जिसमें साफ तौर पर दिखाई दे रहा है कि बोरे में जले हुए नोट हैं. अब मामले की जांच हो रही है. फिलहाल जस्टिस वर्मा को न्यायिक प्रक्रिया से दूर कर दिया गया है. इससे पहले जस्टिस वर्मा के ट्रांसफर की बात भी कही जा रही थी, हालांकि, ये प्रक्रिया भी फिलहाल रोक दी गई है.

Exit mobile version