Vistaar NEWS

BJP में शामिल हुए कैलाश गहलोत, कल ही दिया था AAP से इस्तीफा, लगाए थे गंभीर आरोप

Kailash Gahlot

मनोहर लाल खट्टर की मौजूदगी में कैलाश गहलोत बीजेपी में शामिल हुए.

Kailash Gehlot: आम आदमी पार्टी से इस्तीफा देने के एक दिन बाद ही कैलाश गहलोत ने भारतीय जनता पार्टी का दामन थाम दिया. सोमवार को कैलाश गहलोत बीजेपी मुख्यालय पहुंचे और पार्टी की सदस्यता ग्रहण की. मनोहर लाल खट्टर की मौजूदगी में कैलाश गहलोत बीजेपी में शामिल हुए. इसके पहले, रविवार को कैलाश गहलोत ने दिल्ली सरकार में अपने मंत्री पद और AAP की सदस्यता दोनों से ही इस्तीफा दे दिया था.

 

साथ ही पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल को लिखे पत्र में गहलोत ने गंभीर आरोप लगाये थे. वहीं आम आदमी पार्टी ने गहलोत के इस्तीफे को लेकर बीजेपी को जिम्मेदार बताया था. आप ने कहा था कि ईडी-सीबीआई का डर दिखाकर बीजेपी पार्टी के नेताओं पर दबाव बना रही है. आम आदमी पार्टी ने गहलोत के इस्तीफे के पीछे बीजेपी की साजिश बताया था.

दूसरी तरफ, गहलोत के बीजेपी में शामिल होने की खबरों पर अरविंद केजरीवाल की प्रतिक्रिया आई है. उन्होंने कहा कि जहां भी जाना चाहते हैं, उसके लिए वह स्वतंत्र हैं.

BJP ज्वाइन करते ही AAP पर बरसे गेहलोत

भाजपा ज्वाइन करते ही कैलाश गेहलोत ने AAP पर भड़ास निकाला। उन्होंने ने कहा- आम आदमी पार्टी छोड़ कर भाजपा ज्वाइन करना आसान नहीं था. यह एक दिन का फैसला नहीं है. उन्होंने आगे कहा कि मैंने किसी के दबाव में यह कदम नहीं उठाया है. अन्ना हजारे के आंदोलन से जुड़ने के बाद लाखों लोग अपनी नौकरी-काम छोड़ कर आम आदमी पार्टी से जुड़े थे. यह लोग एक विचारधारा से जुड़े थे, क्योंकि लोगों को पार्टी में कुछ उम्मीद दिखी थी, उस आदमी में उम्मीद दिखी थी. मैं भी जुड़ा था, लेकिन जब अपनी आंखों के सामने हम सभी जिन वैल्यूज के लिए साथ हुए थे वह कंपरमाइज होता हुआ दिखा तो दुःख हुआ. यह केवल मेरी ही पीड़ा नहीं है. यह लाखों लोगों के दुख हैं जिन्हें मेरे शब्द मिल रहे हैं.

यह भी पढ़ें: राहुल गांधी ने बताया क्या है कांग्रेस के लिए ‘एक हैं तो सेफ हैं’ का मतलब, कहा- धारावी का भविष्य सुरक्षित नहीं

गहलोत ने आगे कहा- आम आदमी की सेवा करने के लिए जुड़ आम आदमी आज सब खास लोग हो गए हैं. आप पार्टी अब केवल केंद्र सरकार से लड़ने में अपना पूरा समय निकाल रही है. ऐसे में दिल्ली का विकास संभव नहीं हैं.

दबाव में कभी कोई काम नहीं किया- गहलोत

कैलाश गहलोत ने कहा कि जो यह सोच रहे हैं कि मैंने किसी के दबाव में मैंने यह फैसला लिया है. उन लोगों से मैं कहना चाहता हूं कि मैंने आज तक कभी किसी के दबाव में कोई फैसला नहीं लिया है. मुझे ED-CBI के का कोई डर नहीं है.

Exit mobile version