Vistaar NEWS

Kanker Encounter: सभी 29 नक्सलियों के शव बरामद, पोस्टमार्टम की तैयारी, घायल जवान अस्पताल में भर्ती, सीएम बोले- ‘नक्सल मुक्त का संकल्प लिया’

Kanker Encounter

कांकेर एनकाउंटर (फोटो- ANI)

Kanker Encounter: लोकसभा चुनाव में पहले चरण की वोटिंग के ठीक तीन दिन पहले छत्तीसगढ़ की कांकेर में सुरक्षाबलों ने बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया है. सुरक्षाबलों ने नक्सलियों के खिलाफ मुठभेड़ में 29 नक्सलियों को मार गिराया है. यह नक्सलियों के खिलाफ अब तक का सबसे बड़ा एक्शन है. वहीं कांकेर में सुरक्षा बलों के साथ मुठभेड़ में मारे गए नक्सलियों के शवों का पोस्टमार्टम करने की तैयारी चल रही है. हापाटोला जंगल में नक्सली मुठभेड़ के बाद सुबह 29 नक्सलियों के शव बरामद किये गए हैं.

कांकेर मुठभेड़ में मारे गए 29 नक्सलियों पर SP इंदिरा कल्याण एलेसेला ने कहा, “29 नक्सली मारे गए हैं जिसमें से अब तक 3 नक्सलियों की शिनाख्त हो चुकी है. घटना में एक BSF इंस्पेक्टर और कांकेर पुलिस के एक कॉन्सटेबल घायल हुए हैं. दोनों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है.”

जबकि ASP मनीषा ठाकुर ने कहा, “बरामद सभी शवों को अस्पताल लाया गया है. नियमानुसार कार्रवाई की जा रही है. कुछ शवों की पहचान बाकी है. प्रशासन की टीम मौजूद है, एग्जीक्यूटिव मजिस्ट्रेट और FSL की टीम भी यहीं है.”

बड़ी वारदात को अंजाम देने की कोशिश थी- सीएम

इस मुठभेड़ पर सीएम विष्णु देव साय ने कहा, ‘इस बार भी वे बड़ी वारदात को अंजाम देने की कोशिश में थे जिसे सीमा सुरक्षा बल के जवानों और पुलिस ने नाकाम कर दिया. हमारी सरकार ने माओवादी आतंकवाद से प्रभावित क्षेत्र में नियद नेल्लानार योजना के माध्यम से विकास सुनिश्चित किया है. इस योजना के माध्यम से हम सरकार की सभी सुविधाओं को संवेदनशील क्षेत्र में एक-एक घर तक पहुंचाना चाहते हैं.’

ये भी पढ़ें: घने जंगल, गोलियों की तड़तड़ाहट… Kanker Encounter का वीडियो आया सामने

छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री ने कहा, ‘केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने बस्तर को नक्सल मुक्त करने का संकल्प लिया है. बस्तर में शांति बहाली की दृष्टि से यह बड़ी सफलता है. सरकार चाहती है कि वो लोग वार्ता के लिए तैयार हों और विकास की मुख्यधारा से जुड़ें.’ जबकि डिप्टी सीएम विजय शर्मा ने कहा, ‘DRGC और CRPF के दो जवान घायल हो गए थे, मैं उनसे मिलने आया था, फिलहाल वे खतरे से बाहर हैं. सरकार हर स्तर पर (नक्सलियों से) बातचीत के लिए तैयार है.’

Exit mobile version