Kanker Encounter: लोकसभा चुनाव के पहले चरण के मतदान से तीन दिन पहले छत्तीसगढ़ के बस्तर क्षेत्र के कांकेर जिले में सुरक्षा बलों को बड़ी सफलता हाथ लगी है. सुरक्षा बलों और नक्सलियों के बीच एक बड़ी मुठभेड़ हुई, जिसमें 29 नकस्ली मारे गए. वहीं इस मुठभेड़ में तीन सुरक्षाकर्मी भी घायल हुए हैं. सुरक्षा बलों को मिली इस बड़ी सफलता की चर्चा पूरे देश में हो रही है. इस बीच केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने इस उपलब्धि को लेकर सुरक्षा बलों को बधाई दी है.
सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट करते हुए गृह मंत्री अमित शाह ने लिखा, “आज छत्तीसगढ़ में सुरक्षा बलों के ऑपरेशन में बड़ी संख्या में नक्सली मारे गये हैं. इस ऑपरेशन को अपनी जाँबाज़ी से सफल बनाने वाले सभी सुरक्षाकर्मियों को बधाई देता हूँ और जो वीर पुलिसकर्मी घायल हुए हैं, उनके शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करता हूँ.
‘नक्सल मुक्ता होगा पूरा देश”
अमित शाह ने अपने सोशल मीडिया पोस्ट में आगे लिखा कि नक्सलवाद विकास, शांति और युवाओं के उज्ज्वल भविष्य का सबसे बड़ा दुश्मन है. उन्होंने आगे यह भी कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में हम देश को नक्सलवाद के दंश से मुक्त करने के लिए संकल्पित हैं. सरकार की ऑफ़ेंसिव नीति और सुरक्षा बलों के प्रयासों के कारण आज नक्सलवाद सिमट कर एक छोटे से क्षेत्र में रह गया है. जल्द ही छत्तीसगढ़ और पूरा देश पूर्णतः नक्सल मुक्त होगा.
आज छत्तीसगढ़ में सुरक्षा बलों के ऑपरेशन में बड़ी संख्या में नक्सली मारे गये हैं। इस ऑपरेशन को अपनी जाँबाज़ी से सफल बनाने वाले सभी सुरक्षाकर्मियों को बधाई देता हूँ और जो वीर पुलिसकर्मी घायल हुए हैं, उनके शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करता हूँ।
नक्सलवाद विकास, शांति और युवाओं के…
— Amit Shah (Modi Ka Parivar) (@AmitShah) April 16, 2024
बता दें कि सुरक्षा बलों द्वारा यह बड़ी कार्रवाई 19 अप्रैल को बस्तर में लोकसभा चुनाव से कुछ दिन पहले हुआ है. इस ऑपरेशन की जानकारी देते हुए बस्तर के आईजी सुंदरराज पी ने बताया कि मतदान के दौरान सुरक्षा में कोई चूक न हो इसको ध्यान में रखते हुए पूरे जीले में 60 हजार से अधिक सुरक्षाकर्मियों को तैनात किया गया है.
पूरे इलाके में सर्च ऑपरेशन जारी
बीएसएफ के एक प्रवक्ता ने कहा, “स्पेशल खुफिया जानकारी के आधार पर, 16 अप्रैल को बीएसएफ और डीआरजी की टीमों द्वारा एक संयुक्त अभियान शुरू किया गया था… ऑपरेशन अभी भी जारी है, बीएसएफ ऑप्स पार्टी पर सीपीआई माओवादी कैडरों की गोलीबारी हुई और बीएसएफ के जवानों ने उनके खिलाफ मुहतोड़ जवाबी कार्रवाई की. बीएसएफ के एक जवान के पैर में गोली लगी है और निकाले जाने के बाद वह खतरे से बाहर है.” सुरक्षा बलों ने इलाके में सर्च ऑपरेशन चलाना शुरू कर दिया है.