Krishna Kumar Murder Case: हरियाणा के सोनीपत में एक सीआरपीएफ जवान कृष्ण कुमार की गोली मारकर हत्या कर दी गई. दुख की बात यह है कि कृष्णा 4 दिन पहले ही एक बेटे के पिता बने थे, और अभी उनके घर में खुशियों का माहौल था. इस घटना ने पूरे परिवार को सदमे में डाल दिया है.
आखिर हुआ क्या था?
बताया जा रहा है कि कृष्ण कुमार एक महीने की छुट्टी पर अपने घर आए हुए थे, और कुछ दिन पहले ही हरिद्वार से कांवर लेकर लौटे थे. हरिद्वार में ही, उनकी कुछ कांवरियों से कहासुनी हो गई थी. पुलिस को शक है कि इस झगड़े में शामिल गांव के ही तीन युवक, निशांत, आनंद और अजय ही इस जघन्य अपराध के पीछे हैं.
कृष्ण के पिता का कहना है कि हरिद्वार में हुई बहस ही इस हत्याकांड का कारण बनी. परिजनों की शिकायत पर पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज कर लिया है और जांच शुरू कर दी है.
यह भी पढ़ें: Nimisha Priya: यमन में नर्स निमिषा प्रिया की मौत की सजा रद्द, ग्रैंड मुफ्ती के ऑफिस ने किया कन्फर्म
मातम में बदली खुशियां
कृष्ण की पत्नी ने 4 दिन पहले ही एक प्यारे से बेटे को जन्म दिया था. वह अभी भी खानपुर कलां के भगत फूल सिंह महिला मेडिकल कॉलेज में भर्ती हैं. जिस दिन यह दर्दनाक घटना हुई, कृष्ण दिन भर अस्पताल में अपनी पत्नी और नवजात बच्चे के साथ ही थे. कृष्ण कुमार पिछले 11 सालों से सीआरपीएफ में देश की सेवा कर रहे थे. सात साल पहले ही उनकी शादी हुई थी. उनके दो बच्चे हैं, एक लगभग 6 साल का बेटा और एक नवजात शिशु.
घर बुलाकर मारी गोली
शाम को अस्पताल से घर लौटने के बाद, कृष्ण कुमार आराम कर रहे थे. शुरुआती रिपोर्ट्स के अनुसार, हमलावरों ने उन्हें घर से बाहर बुलाया और बातचीत के दौरान रात करीब 1 बजे गोली मार दी. गोली की आवाज सुनकर परिवार वाले दौड़े और कृष्ण को तुरंत अस्पताल ले गए, लेकिन डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. पुलिस इस पूरे मामले की गंभीरता से जांच कर रही है और हत्यारों को पकड़ने के लिए 4 टीमें लगा दी गई हैं.
