बड़ी चूक! Jyoti Malhotra को लेकर इस शख्स ने एक साल पहले ही किया था आगाह, फेक नाम से सेव करती थी नंबर

Jyoti Malhotra: मई 2024 में एक यूजर, कपिल जैन, ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) को टैग करते हुए ज्योति की संदिग्ध गतिविधियों के बारे में आगाह किया था.
Pakistani spy’ YouTuber Jyoti Malhotra

‘पाकिस्तानी जासूस’ यूट्यूबर ज्योति मल्होत्रा

Jyoti Malhotra: हरियाणा के हिसार की यूट्यूबर और ट्रैवल व्लॉगर ज्योति मल्होत्रा, जो ‘Travel with Jo’ के नाम से जानी जाती हैं, को पाकिस्तान के लिए जासूसी करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है. जांच में चौंकाने वाले खुलासे हुए हैं कि ज्योति ने पाकिस्तानी खुफिया एजेंटों के नंबर फेक नामों, जैसे ‘जट्ट रंधावा’, से अपने फोन में सेव किए थे ताकि उनकी पहचान छिपी रहे.

मई 2024 में एक यूजर, कपिल जैन, ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) को टैग करते हुए ज्योति की संदिग्ध गतिविधियों के बारे में आगाह किया था. पोस्ट में उनकी पाकिस्तान और कश्मीर यात्राओं को संभावित खतरे के रूप में उजागर किया गया था. हालांकि, इस चेतावनी पर समय रहते कार्रवाई न होने से सुरक्षा एजेंसियों की कार्यप्रणाली पर सवाल उठ रहे हैं.

ज्योति पर आरोप है कि वह 2023 से पाकिस्तानी हाई कमीशन के कर्मचारी एहसान-उर-रहीम उर्फ दानिश के संपर्क में थीं, जिसे हाल ही में जासूसी के आरोप में भारत से निष्कासित किया गया. ज्योति ने व्हाट्सएप, टेलीग्राम और स्नैपचैट जैसे प्लेटफॉर्म्स के जरिए पाकिस्तानी एजेंटों, जैसे शाकिर उर्फ राणा शहबाज, से संपर्क बनाए रखा और संवेदनशील सैन्य जानकारी साझा की. उनकी गिरफ्तारी के बाद पुलिस ने उनके साथी गजाला, यामीन मोहम्मद, देवेंद्र सिंह ढिल्लों और अरमान को भी पकड़ा है.

यह भी पढ़ें: Sambhal Jama Masjid सर्वे मामले में हाईकोर्ट का बड़ा फैसला, मस्जिद पक्ष की याचिका खारिज, सर्वे को हरी झंडी

जांच में यह भी सामने आया कि ज्योति ने पाकिस्तान की सकारात्मक छवि बनाने के लिए सोशल मीडिया का इस्तेमाल किया और भारत के कुछ संवेदनशील स्थानों की जानकारी लीक की। उनके यूट्यूब चैनल पर 3.77 लाख और इंस्टाग्राम पर 1.3 लाख फॉलोअर्स थे, जिससे उनकी पहुंच का अंदाजा लगाया जा सकता है. इस मामले ने सुरक्षा एजेंसियों की सतर्कता पर सवाल खड़े किए हैं, क्योंकि एक साल पहले मिली चेतावनी को नजरअंदाज करना अब एक बड़ी चूक माना जा रहा है.

ज़रूर पढ़ें