Vistaar NEWS

Karnataka Politics: डीके शिवकुमार की बढ़ी टेंशन! कर्नाटक में तीन और डिप्टी सीएम बनाने की मांग तेज, जानें क्या है CM सिद्धारमैया का प्लान

Karnataka Politics, CM Siddaramaiah, DK Shivakumar

कर्नाटक में तीन और डिप्टी सीएम बनाने की मांग तेज

Karnataka Politics: कर्नाटक की सियासत से जुड़ी बड़ी खबर सामने आ रही है. राज्य में तीन और उपमुख्यमंत्री बनाए जाने की चर्चा शुरू हो गई है. अभी फिलहाल राज्य के मुख्यमंत्री एम. सिद्धारमैया हैं और डीके शिवकुमार उपमुख्यमंत्री के तौर पर काम कर रहे हैं. सीएम सिद्धारमैया ने इस पर प्रतिक्रिया भी दी है. उन्होंने कहा कि राज्य में तीन और डिप्टी सीएम बनाए जाने की मांग उठ रही है. उन्होंने यह भी कहा कि इस मांग पर कांग्रेस आलाकमान अंतिम फैसला सुनाएगा.

सिद्धारमैया खेमे की योजना का हिस्सा है 3 डिप्टी सीएम की मांग

बता दें कि, कर्नाटक की सियासी गलियारों में इन दिनों तीन डिप्टी सीएम बनाए जाने की मांग जोरों पर है. इसमें वीरशैव-लिंगायत, अनुसूचित जाति/जनजाति और अल्पसंख्यक समुदायों के नेताओं को बतौर डिप्टी सीएम बनाए जाने की मांग हो रही है. वर्तमान में वोक्कालिगा समुदाय से संबंध रखने वाले डीके शिवकुमार सिद्धारमैया कैबिनेट में एकमात्र उपमुख्यमंत्री हैं. वहीं सीएम सिद्धरमैया ने मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि कांग्रेस आलाकमान जो भी फैसला लेता है, वह अंतिम होगा. दरअसल, कांग्रेस के अंदरखाने एक गुट का मानना ​​है कि मंत्रियों की तीन और उपमुख्यमंत्रियों की मांग सिद्धारमैया खेमे की योजना का हिस्सा है. इससे डीके शिवकुमार को काबू में रखा जा सकेगा.

ढाई साल के कार्यकाल के बाद शिवकुमार मांग सकते हैं सीएम पद

गौरतलब है कि, कर्नाटक के सियासी गलियारों में इस बात की चर्चा बहुत है कि डीके शिवकुमार इस सरकार के ढाई साल के कार्यकाल पूरा होने के बाद सीएम पद की मांग कर सकते हैं. ऐसे में इस तरह की मांग को जोर दिया जा रहा है. बता दें कि सहकारिता मंत्री के एन राजन्ना, आवास मंत्री बी जेड जमीर अहमद खान, लोक निर्माण मंत्री सतीश जरकिहोली समेत कई अन्य नेताओं ने इसी सप्ताह एक बार फिर तीन और उपमुख्यमंत्रियों की मांग को दोहराया था. कर्नाटक में चुनावी नतीजें आने के बाद मुख्यमंत्री पद के लिए डीके शिवकुमार और सिद्धरमैया कड़ा मुकाबला भी देखने को मिला था. इसके बाद कांग्रेस आलाकमान ने डीके शिवकुमार को एकमात्र सीएम बनाया था.

यह भी पढ़ें: Jammu Kashmir Encounter: डोडा में सुरक्षाबलों का एक्शन, मुठभेड़ में एक आतंकी ढेर, इलाके में एनकाउंटर जारी

कांग्रेस के लिए संकटमोचक माने जाते हैं डीके शिवकुमार

वहीं दूसरी ओर मंत्रियों की मांग पर डीके शिवकुमार ने नाराजगी जाहिर की थी.मंत्रियों की मांग पर नाराजगी जाहिर करते हुए उन्होंने कहा मंगलवार को कहा था कि पार्टी के शीर्ष नेता इसका उचित जवाब देंगे. शिवकुमार ने कहा अगर कोई कुछ कहता है तो मीडिया के लोगउसे खबर बना देते हैं. कोई कुछ भी मांग करे तो पार्टी उसका उचित जवाब देगी. बता दें कि, डीके शिवकुमार को कांग्रेस के लिए संकटमोचक माने जाते हैं. वह कई राज्यों में कांग्रेस की सरकार गिरने की स्थिति में मदद कर चुके हैं. डीके शिवकुमार कर्नाटक कांग्रेस की के अध्यक्ष भी हैं और उनकी गिनती सोनिया गांधी और राहुल गांधी के करीबी नेताओं में होती है.

Exit mobile version