Vistaar NEWS

करणी सेना प्रमुख राज शेखावत का फिर बड़ा ऐलान, कहा- कैदी भी लॉरेंस को ठोकेगा तो दूंगा 1 करोड़ 11 लाख रूपए…

Raj Shekhawat on Lawrence Bishnoi

कोई कैदी भी लॉरेंस बिश्नोई को मारता है तो उसे भी करोड़ों का इनाम मिलेगा.

Lawrence Bishnoi: करणी सेना प्रमुख राज शेखावत इन दिनों लॉरेंस बिश्नोई को मरवाने के लिए करोड़ों रुपयों का ऐलान कर रहे हैं. एक बार फिर से उन्होंने लॉरेंस बिश्नोई को मरवाने के लिए करोड़ों का ऐलान किया है. शेखावत ने इस बार ये ऐलान पुलिस के लिए नहीं बल्कि साबरमती जेल में बंद कैदियों के लिए किया है. शेखावत ने ऐलान करते हुए कहा है कि ‘पुलिस की जगह अगर कोई कैदी भी लॉरेंस बिश्नोई को मारता है तो उसे भी 1,11,11,111 रुपए इनाम के रूप में दी जाएगी.’

पुलिस वालों के लिए इनाम

बता दें कि बाईट दिनों राज शेखावत ने कहा था कि, ‘यदि कोई पुलिसकर्मी लॉरेंस बिश्नोई का एनकाउंटर कर देता है तो उनका संगठन उस पुलिस वाले को 1,11,11,111 रुपये इनाम में देगा. क्षत्रिय करणी सेना उस पुलिसकर्मी के परिवार का भी पूरा ध्यान भी रखेगा और हर जरूरत को भी पूरा करेगा. उन्होंने कहा कि क्षत्रिय करणी सेना से करोड़ों लोग जुड़े हुए हैं. यदि वो 5-5 पैसे भी योगदान देंगे तो इनामी राशि का इंतजाम हो जाएगा.

कैदियों के लिए इनाम

अब एक बार फिर से राज शेखावत ने लॉरेंस की हत्या के लिए करोड़ों रुपयों का ऐलान किया है. शेखावत ने कहा है, ‘मैंने जो 1,11,11,111 रुपये इनाम की घोषणा लॉरेंस बिश्नोई के एनकाउंटर पर पुलिसकर्मी को जरूर दी जाएगी. इसके साथ ही मैं एक और घोषणा करता हूं कि अगर साबरमती जेल में बंद कोई कैदी योद्धा लॉरेंस बिश्नोई को ठोकेगा तो उसे भी 1,11,11,111 रुपए की इनाम राशि क्षत्रिय करणी सेना की ओर से दी जाएगी.’

यह बी पढ़ें: Rule Change: 1 नवंबर से लागू होंगे 6 बड़े बदलाव, आपकी जेब पर क्या पड़ेगा इसका असर !

शेखावत के ऐलान पर गोगामेड़ी की पत्नी ने कहा-

सुखदेव सिंह गोगामेड़ी की हत्या का आरोप लॉरेंस बिश्नोई पर है. सुखदेव सिंह गोगामेड़ी करणी सेना के अध्यक्ष थे. इधर, राज शेखावत के पिछले बयान पर गोगामेड़ी की पत्नी शीला गोगामेड़ी ने पलटवार किया है. उन्होंने कहा, ‘राज शेखावत ने जो भी बयानबाजियां की हैं, वो सस्ती लोकप्रियता के लिए दिया गया है. यह भ्रमित करने वाला है.’

 

Exit mobile version