Vistaar NEWS

Kerala: ‘आखिरकार पोप को भगवान से मिलने का मौका मिला’, केरल कांग्रेस के पोस्ट से गरमाई सियासत, BJP ने घेरा, अब मांगी बिना शर्त माफी

Kerala Congress

केरल कांग्रेस के पोस्ट से गरमाई सियासत

Kerala News: केरल कांग्रेस के सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘X’ पर किए एक पोस्ट ने नया विवाद खड़ा कर दिया है. दरअसल, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपनी इटली की यात्रा के दौरान पोप फ्रांसिस मुलाकात की. इस मुलाकात पर केरल कांग्रेस की ओर से अपने X हैंडल पर एक पोस्ट के जरिए कटाक्ष किया गया. पीएम मोदी की शुक्रवार को पोप से मुलाकात की तस्वीर पोस्ट करते हुए केरल कांग्रेस ने ट्वीट किया था, ‘आखिरकार पोप को भगवान से मिलने का मौका मिला.’ इस पर सियासत गरमा गई. BJP नेताओं ने कांग्रेस पर जमकर हमला बोला. केरल कांग्रेस का हैंडल विशेष रूप से लोकसभा चुनावों के बाद से ही BJP और उसके नेताओं की आलोचना करने के लिए अक्सर मीम्स का इस्तेमाल करता रहा है.

‘क्या राहुल गांधी-मल्लिकार्जुन खड़गे को इसकी जानकारी है?’

वहीं ट्वीट पर विवाद बढ़ने के बाद कांग्रेस की राज्य इकाई ने अपने हैंडल से ट्वीट हटा दिया और बिना शर्त माफी मांगने की मांग की. कांग्रेस की टिप्पणी पर भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष के सुरेंद्रन ने बड़ा हमला बोला. उन्होंने बीते रविवार को कहा कि अब यह तय है कि शहरी नक्सली या कट्टरपंथी इस्लामवादी केरल में कांग्रेस के सोशल मीडिया का प्रबंधन कर रहे हैं. वह पोप का अपमान भी कर सकते हैं. केसी (वेणुगोपाल, कांग्रेस महासचिव) की जानकारी के बिना ऐसा नहीं होगा. क्या राहुल गांधी और मल्लिकार्जुन खड़गे को इसकी जानकारी है? केरल ने ईसाइयों का इस तरह से मजाक उड़ाने वाला ऐसा ट्वीट पहले कभी नहीं देखा.

यह भी पढ़ें: Bihar: ‘चाय पीजिए-मिठाई खाइए लेकिन आपका काम नहीं करेंगे’, कम वोट मिलने से यादव-मुस्लिम पर भड़के JDU सांसद, दिया विवादित बयान

‘पोप का अपमान करने के बारे में दूर-दूर तक नहीं सोच सकता’

इसके बाद कांग्रेस ने कहा कि सुरेंद्रन ईसाई समुदाय को आत्मसम्मान से रहित बताकर उसका अपमान करने की कोशिश कर रहे हैं. पार्टी ने अपने X हैंडल पर लिखा कोई भी कांग्रेस कार्यकर्ता पोप का अपमान करने के बारे में दूर-दूर तक नहीं सोच सकता, जिन्हें दुनिया भर के ईसाई भगवान के रूप में देखते हैं. हालांकि, कांग्रेस को नरेंद्र मोदी का मजाक उड़ाने में कोई हिचक नहीं है, जो खुद को भगवान बताकर इस देश के आस्थावानों का अपमान करते हैं. अगर ईसाई समुदाय के लिए सच्चा प्यार है तो BJP जो मणिपुर में उनके मंदिरों को जलाए जाने पर चुप रहे, उन्हें पहले ईसाई समुदाय से बिना शर्त माफी मांगनी चाहिए. यदि इस पोस्ट से ईसाइयों को कोई भावनात्मक या मनोवैज्ञानिक परेशानी हुई है तो हम बिना शर्त माफी मांगते हैं.

Exit mobile version