Vistaar NEWS

Wayanad Landslide: वायनाड में लैंडस्लाइड से भारी तबाही, अब तक 93 लोगों की मौत, 128 घायल

wayanad landslide

वायनाड में लैंडस्लाइड

Wayanad Landslide: केरल के वायनाड में मेप्पाडी के पास हुए भारी भूस्खलन हुआ है. इसमें 200 से ज्यादा लोगों के फंसे होने की आशंका है. स्थानीय प्रशासन द्वारा बड़े पैमाने पर रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया जा रहा है. वायुसेना मौके पर रेस्क्यू ऑपरेशन में जुटी हुई है और फंसे हुए लोगों को निकालने का काम जारी है. केरल के मुख्यमंत्री पिनाराई विजयन ने हादसे को लेकर जानकारी देते हुए कहा कि वायनाड में हुआ भूस्खलन एक दिल दहला देने वाली आपदा है. वहां बहुत भारी बारिश हुई, पूरा इलाका तबाह हो गया है. उन्होंने कहा कि अब तक घटनास्थल से 93 शव बरामद किए गए हैं, लेकिन संख्या बदल सकती है. जबकि 128 लोग घायल हैं, जिनका इलाज चल रहा है.

पीएम मोदी ने जताया दुख

इस हादसे पर पीएम मोदी व वायनाड से पूर्व सांसद राहुल गांधी ने दुख जताया है. पीएम नरेंद्र मोदी ने ट्वीट किया, “वायनाड के कुछ हिस्सों में भूस्खलन से व्यथित। मेरी संवेदनाएं उन सभी लोगों के साथ हैं जिन्होंने अपने प्रियजनों को खोया है और जो घायल हुए हैं उनके लिए प्रार्थना करता हूं. सभी प्रभावित लोगों की सहायता के लिए बचाव अभियान फिलहाल चल रहा है. केरल के सीएम पिनाराई विजयन से बात की और वहां की मौजूदा स्थिति के मद्देनजर केंद्र की ओर से हर संभव मदद का आश्वासन भी दिया.” साथ ही पीएम मोदी ने मृतकों के परिजनों को 2 लाख रुपये की आर्थिक मदद और घायलों को 50 हजार की मदद का ऐलान किया है. 

250 लोगों को बचाया गया

इस हादसे पर केरल के मंत्री एम.बी. राजेश ने कहा, “अब तक 84 लोगों की मृत्यु हो चुकी है. विभिन्न एजेंसियों द्वारा युद्धस्तर पर बचाव अभियान चलाया जा रहा है. हमने सेना से मदद मांगी है जो जल्द ही प्रभावित इलाकों में पहुंच जाएगी. मुख्यमंत्री इस अभियान पर बारीकी से नज़र रख रहे हैं. उन्होंने मंत्रियों की एक टीम वायनाड भेजी है. 250 लोगों को बचाया गया है और उन्हें अस्थायी आश्रय शिविरों में भेजा गया है. हम फंसे हुए लोगों को हवाई मार्ग से निकाल रहे हैं. बचाव अभियान के लिए सरकार द्वारा हरसंभव प्रयास किए जा रहे हैं.”

राहुल गांधी ने भी दुख व्यक्त किया

लोकसभा नेता प्रतिपक्ष और वायनाड से पूर्व सांसद राहुल गांधी ने ट्वीट किया, “मैं वायनाड में मेप्पाडी के पास हुए भारी भूस्खलन से बहुत व्यथित हूं…मैंने केरल के मुख्यमंत्री और वायनाड जिला कलेक्टर से बात की है, जिन्होंने मुझे आश्वासन दिया कि बचाव अभियान जारी है. मैंने उनसे सभी एजेंसियों के साथ समन्वय सुनिश्चित करने, एक नियंत्रण कक्ष स्थापित करने और राहत प्रयासों के लिए आवश्यक किसी भी सहायता के बारे में हमें सूचित करने का अनुरोध किया है. मैं केंद्रीय मंत्रियों से बात करूंगा और उनसे वायनाड को हर संभव सहायता प्रदान करने का अनुरोध करूंगा. मैं सभी यूडीएफ कार्यकर्ताओं से बचाव और राहत कार्यों में प्रशासन की सहायता करने का आग्रह करता हूं.”
Exit mobile version