Vistaar NEWS

Kharif MSP: धान, ज्वार, बाजरा… 14 खरीफ की फसलों पर एमएसपी बढ़ाने का फैसला, मोदी कैबिनेट की बैठक में हुआ फैसला

Kharif MSP

14 खरीफ की फसलों पर एमएसपी बढ़ाने का फैसला

Kharif MSP 2024-25: केंद्र में तीसरी बार सरकार बनाने के बाद NDA सरकार ने किसानों को बहुत बड़ा तोहफा दिया है. बुधवार को कैबिनेट की बैठक में कई अहम फैसले लिए गए. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस बैठक की अध्यक्षता की है. कैबिनेट की बैठक में 14 खरीफ की फसलों पर न्यूनतम समर्थन मूल्य(MSP) बढ़ाने का फैसला लिया गया है. सरकार की ओर से कहा गया है कि वर्ष 2024-2025 के लिए MSP में बढ़ोतरी की गई है. इस फैसले पर सरकार ने कहा है कि इससे उत्पादकों को उनकी उपज के लिए लाभकारी मूल्य सुनिश्चित किया जा सकेगा.

2018-19 के केंद्रीय बजट में MSP तय करने का लिया गया था निर्णय

सरकार की ओर से जारी विज्ञप्ति में कहा गया है कि 2018-19 के केंद्रीय बजट में भारत सरकार ने अखिल भारतीय भारित औसत उत्पादन लागत के कम से कम 1.5 गुना के स्तर पर MSP तय करने का नीतिगत निर्णय लिया था. विपणन सत्र 2024-25 के लिए खरीफ फसलों के लिए MSP में बढ़ोतरी इसी सिद्धांत के अनुरूप है. बता दें कि सबसे ज्यादा MSP में बढ़ोतरी तिलहन और दलहन के लिए की गई है. नाइजरसीड (रामतिल) में 983 रुपए प्रति क्विंटल की बढ़ोतरी के साथ तिल के लिए 632 रुपए प्रति क्विंटल की वृद्धि और अरहर दाल के लिए 550 रुपए प्रति क्विंटल की वृद्धि शामिल है.

किस फसल के लिए कितनी बढ़ी MSP?

  1. नाइजर बीजों पर एमएसपी में 983 रुपए प्रति क्विंटल की वृद्धि की गई है.
  2. तिल पर एमएसपी में 632 रुपए प्रति क्विंटल की वृद्धि की गई है.
  3. तुअर/अरहर पर एमएसपी में 550 रुपए प्रति क्विंटल की वृद्धि की गई है.
  4. सामान्य धान पर एमएसपी में 117 रुपए प्रति क्विंटल की वृद्धि की गई है.
  5. ग्रेड ए धान पर एमएसपी में 117 रुपए प्रति क्विंटल की वृद्धि की गई है.
  6. ज्वार हाइब्रिड पर एमएसपी में 191 रुपए प्रति क्विंटल की वृद्धि की गई है.
  7. ज्वार मालदंडनी पर एमएसपी में 196 रुपए प्रति क्विंटल की वृद्धि की गई है.
  8. बाजरा पर एमएसपी में 125 रुपए प्रति क्विंटल की वृद्धि की गई है.
  9. रागी पर एमएसपी में 444 रुपए प्रति क्विंटल की वृद्धि की गई है.
  10. मक्का पर एमएसपी में 135 रुपए प्रति क्विंटल की वृद्धि की गई है.
  11. मूंग पर एमएसपी में 124 रुपए प्रति क्विंटल की वृद्धि की गई है.
  12. उड़द पर एमएसपी में 450 रुपए प्रति क्विंटल की वृद्धि की गई है.
  13. मूंगफली पर एमएसपी में 406 रुपए प्रति क्विंटल की वृद्धि की गई है.
  14. सूरजमुखी के बीज पर एमएसपी में 520 रुपए प्रति क्विंटल की वृद्धि की गई है.
  15. सोयाबीन पर एमएसपी में (पीला) पर 292 रुपए प्रति क्विंटल की वृद्धि की गई है.
  16. कपास पर एमएसपी में 501 रुपए प्रति क्विंटल की वृद्धि की गई है.
Exit mobile version