Kisan Andolan: दिल्ली के रामलीला मैदान में किसान अपनी मांग को लेकर जुटने लगे हैं. MSP गारंटी कानून समेत अपनी कई मांगों को लेकर संयुक्त किसान मोर्चा की रामलीला मैदान में महापंचायत हो रही है. किसानों के इस महापंचायत में 400 से ज्यादा किसान संगठन हिस्सा ले रहे हैं. प्रशासन के ओर से किसानों को महापंचायत करने की अनुमति मिलने के बाद वहां किसान जुट रहे हैं.
दिल्ली पुलिस के ओर से इस महापंचायत में पांच हजार किसानों के लिए अनुमति दी गई है. किसानों की महापंचायत पर सुरक्षा व्यवस्था को लेकर डीसीपी सेंट्रल एम हर्ष वर्धन ने कहा, ‘हमने यह सुनिश्चित करने के लिए विस्तृत व्यवस्था की है कि कानून एवं व्यवस्था बनी रहे. आयोजक समूह ने एक लिखित आश्वासन भी दिया है जिसमें कानून और व्यवस्था बनाए रखने से संबंधित विभिन्न बिंदु हैं. हम कानून-व्यवस्था बनाए रखेंगे.’
डीसीपी सेंट्रल एम हर्ष वर्धन ने कहा, ‘बहुत सारे किसान आए हैं और यह एक सतत प्रक्रिया है. लेकिन हमें उम्मीद है कि यह SKM नेताओं ने हमें जो बताया है, उसकी सीमा के तहत होगा। हमारे पास पर्याप्त बल उपलब्ध हैं. हम कोशिश कर रहे हैं कि बिना किसी कानून-व्यवस्था की गड़बड़ी के यहां पर सब कुछ हो जाए.’
प्रशासन गांव में जाकर रोकने का कर रहा काम- राकेश टिकैत
जबकि किसान नेता राकेश टिकैत ने कहा, ‘उत्तर प्रदेश के जनपद गौतम बुद्ध नगर में दिल्ली महापंचायत में आ रहे किसानों को पुलिस प्रशासन गांव में जाकर रोकने का काम कर रहा है जो भी थाना किसानों को रोकेगा हम वहीं पर पंचायत करेंगे. यह देश का किसान और आम नागरिक है कोई दूसरे देश का नहीं हैं.’
ये भी पढ़ें: Lok Sabha Election 2024: शिवसेना उद्वव गुट की मौजूदा सांसद को BJP ने बनाया उम्मीदवार, जानिए कौन हैं कलाबेन डेलकर
वहीं कांग्रेस महासचिव संचार प्रभारी जयराम रमेश ने कहा, “आज भारत जोड़ो न्याय यात्रा का 61वां दिन है, सुबह 10 बजे किसान महापंचायत को राहुल गांधी संबोधित करेंगे और आज यात्रा में शरद पवार भी शामिल होंगे. दोपहर 2:30 या 3 बजे राहुल गांधी आज त्र्यम्बकेश्वर ज्योर्तिलिंग मन्दिर जाएंगे और पूजा करेंगे. आज महत्वपूर्ण दिन है. सरकार की कोई मनसा नहीं कि वे किसान को MSP की कानूनी गारंटी दें.”