Kolkata Doctor Murder: पश्चिम बंगाल में लेडी डॉक्टर से दरिंदगी का मामला गरमाया हुआ है. इसे लेकर राजधानी कोलकाता में प्रदर्शन जारी है. इस बीच पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी को 14 दिन की पुलिस हिरासत में भी भेज दिया गया है. पुलिस ने आरोपी को भारतीय न्याय संहिता की धारा 64 (बलात्कार) और 103 (हत्या) के तहत गिरफ्तारी के बाद सियालदह कोर्ट में पेश किया था. पूछताछ के लिए अदालत में पुलिस ने हिरासत की मांग की. इसके बाद जस्टिस ने अनुरोध स्वीकार करते हुए आरोपी को 23 अगस्त तक 14 दिन की पुलिस हिरासत में भेज दिया. पुलिस ने कहा कि गिरफ्तार आरोपी आरजी कर मेडिकल कॉलेज से बाहर का है.
पुलिस आयुक्त ने की यौन उत्पीड़न की पुष्टि
कोलकाता के पुलिस आयुक्त विनीत कुमार गोयल ने शनिवार को पुष्टि की कि छात्रा यौन उत्पीड़न की शिकार थी. उन्होंने कहा कि मामले की जांच के लिए पुलिस ने एक एसआईटी का गठन किया है. न्यायिक मजिस्ट्रेट की मौजूदगी में पोस्टमार्टम हुआ. उन्होंने पीड़ित के परिवार को यह कहते हुए आश्वासन भी दिया कि अगर उन्हें लगता है कि किसी अन्य एजेंसी को मामले की जांच करनी चाहिए, तो पुलिस इसके लिए भी तैयार है. अतिरिक्त पुलिस आयुक्त मुरली धर ने कहा, “हमने धारा 103 (1) और 64, बीएनएस (भारतीय न्याय संहिता) 2023 के तहत मामला दर्ज किया है. यह हत्या के साथ-साथ यौन उत्पीड़न का मामला है. हमारी जांच पारदर्शी तरीके से सही दिशा में चल रही है. आगे जो भी घटनाक्रम होगा, हम आपको कानून के अनुसार बता देंगे.”
ऐसे आरोपी तक पहुंची पुलिस
वहीं पुलिस ने आरोपी की गिरफ्तारी को लेकर कहा कि वह संस्थान से बाहर का है. हालांकि, वह कॉलेज के ज्यादातर डिपार्टमेंट में आता जाता था. उसकी गतिविधियां काफी संदिग्ध हैं. वो सीधे तौर पर इसमें शामिल प्रतीत हो रहा है. पुलिस को पहले ब्लूटूथ इयरबड का एक फटा हुआ हिस्सा मिला था. इस सुराग के जरिए वो आरोपी तक पहुंच पाई. कई डॉक्टरों ने भी आरोपी की पहचान की है. आरोपी का नाम संजय रॉय बताया जा रहा है. वह पेशे से एक वालंटियर है. अब पुलिस आरोपी के सहयोगियों की तलाश में जुट गई है. बता दें किम पश्चिम बंगाल के कोलकाता में आरजी कर मेडिकल कॉलेज की आपातकालीन इमारत की चौथी मंजिल पर एक महिला डॉक्टर का अर्धनग्न शव मिला. पीड़िता मेडिकल कॉलेज की द्वितीय वर्ष की स्नातकोत्तर छात्रा थी, जो परिसर की तीसरी मंजिल पर सेमिनार हॉल के अंदर मृत पाई गई. वह गुरुवार रात ड्यूटी पर थी.
यह भी पढ़ें: ‘आरोपियों को फांसी की सजा दिलाएंगे’, कोलकाता में महिला डॉक्टर के रेप और हत्या मामले पर बोलीं सीएम ममता
छात्रों का विरोध
आरजी कर मेडिकल कॉलेज के छात्रों ने जघन्य अपराध के विरोध में महानगर में कैंडल मार्च निकाला. जूनियर डॉक्टरों के एक वर्ग ने भी घोषणा की है कि वे अस्पताल में व्याप्त सुरक्षा की कमी के कारण काम नहीं करेंगे. प्रदर्शनकारी डॉक्टरों ने यह भी दावा किया कि अस्पताल का केवल आपातकालीन वार्ड ही खुला रहेगा. आरजी कर मेडिकल कॉलेज और अस्पताल के पीजीटी डॉक्टरों ने आपातकालीन वार्ड को छोड़कर सभी विभागों में काम बंद कर दिया है. कई छात्र संगठनों ने भी उसकी मौत की त्वरित जांच की मांग करते हुए रैली निकाली.
एसोसिएशन ऑफ हेल्थ सर्विस डॉक्टर्स के वरिष्ठ सदस्य डॉ. मानस गुमटा ने आरोप लगाया कि मामले को दबाने की कोशिश की जा रही है. शनिवार को कोलकाता में नर्सों ने भी पीड़िता के लिए न्याय की मांग करते हुए रैली निकाली. विपक्षी भाजपा ने सीबीआई जांच और केंद्र सरकार के अस्पताल में शव का दोबारा पोस्टमार्टम कराने की मांग की है. भाजपा विधायक अग्निमित्र पॉल ने आरोप लगाया कि अगर राज्य व्यवस्था के तहत पोस्टमार्टम किया गया तो सच्चाई दब जाएगी.
उन्होंने कहा, “जिस हालत में उसका शव मिला, वह पूरी तरह नग्न अवस्था में था और उस पर चोट के निशान थे, जिससे ऐसा लगता है कि उसके साथ बलात्कार किया गया और फिर उसकी हत्या कर दी गई. हम सीबीआई जांच की मांग करते हैं. आप शाम के बाद पोस्टमार्टम नहीं कर सकते, लेकिन उन्होंने यहां ऐसा किया. अगर राज्य व्यवस्था के तहत पोस्टमार्टम किया गया तो सच्चाई दब जाएगी. हम केंद्र सरकार के अस्पताल में दोबारा पोस्टमार्टम चाहते हैं. हम यही मांग करते हैं ताकि उसे न्याय मिले.” मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने शुक्रवार को पीड़िता के माता-पिता से भी बात की. उन्होंने कहा कि किसी भी हाल में आरोपी को बख्शा नहीं जाएगा. कड़ी से कड़ी सजा दिलाई जाएगी.
शुरुआती पोस्टमार्टम में क्या पता चला?
पुलिस ने कहा कि पोस्ट-ग्रेजुएट ट्रेनी डॉक्टर के शुरुआती पोस्टमार्टम से संकेत मिलता है कि यौन उत्पीड़न के बाद उसकी हत्या की गई थी. चार पन्नों की रिपोर्ट के अनुसार, महिला के निजी अंगों से खून बह रहा था, शरीर के अन्य हिस्सों में चोट के निशान थे. उसकी गर्दन की हड्डी भी टूटी हुई पाई गई. ऐसा लगता है कि पहले उसका गला घोंटा गया. उसके पेट, बाएं पैर…गर्दन, दाएं हाथ, अनामिका और…होंठों पर भी चोटें थीं.”