Vistaar NEWS

“फावड़े से अपनी धोती ऊपर करके…”, कुमार विश्वास ने पतंजलि नमक का उड़ाया था मजाक, अब रामदेव बाबा ने दे दिया जवाब

Baba Ramdev, Kumar Vishwas

बाबा रामदेव और कुमार विश्वास

Ramdev Baba On Kumar Vishwas: हाल ही में मेरठ में आयोजित एक कार्यक्रम में कवि और जनप्रिय हस्ती कुमार विश्वास ने पतंजलि ब्रांड के बारे में कुछ ऐसे बयान दिए, जिससे सोशल मीडिया पर एक नया विवाद खड़ा हो गया है. कुमार विश्वास ने अपने हास्यप्रद अंदाज में बाबा रामदेव के ब्रांड पतंजलि के नमक को लेकर मजाक उड़ाया. यह बयान इतनी चर्चा में आया कि बाबा रामदेव ने भी इसका जवाब दिया है.

कुमरा ने क्या कहा था?

कुमार विश्वास ने कहा था, “नवरात्रि के दौरान मैंने पतंजलि का नमक खरीदा था. बाबा रामदेव अपने उत्पाद इस तरह से बेचते हैं, जैसे अगर आप उनका नमक नहीं खरीदते, तो आप सनातन धर्म से इस्तीफा दे रहे हों.”

उन्होंने पतंजलि के नमक के पैकेट पर लिखी कुछ चीजों का भी मजाक उड़ाया. उन्होंने कहा, “इस नमक पर लिखा था कि यह 25 लाख साल पुराना हिमालय से निकाला गया नमक है. अब सोचिए, कैसे बाबा फावड़े से अपनी धोती ऊपर करके नमक निकालते होंगे, और बालकृष्ण जी शायद नमक की टोकरी लेकर पीछे खड़े होते होंगे.”

इसके बाद कुमार विश्वास ने एक और बयान दिया. उन्होंने नमक के पैकेट पर लिखी एक और लाइन का जिक्र किया, जिसमें लिखा था कि नमक की एक्सपायरी डेट 7 फरवरी है. कुमार विश्वास ने इसे लेकर हंसी मजाक करते हुए कहा, “ऐसा लग रहा था जैसे बाबा ने बिल्कुल सही वक्त पर इसे निकाला, नहीं तो यह सड़ जाता.”

यह भी पढ़ें: ‘हाथ’ के साथ से किस बात का डर…राहुल के करीबी क्यों बना रहे दूरी? दिल्ली में इंडी गठबंधन का बेड़ा गर्क!

रामदेव बाबा ने किया पलटवार

कुमार विश्वास के इस बयान के बाद बाबा रामदेव ने ‘एक्स’ पर अपना जवाब दिया. उन्होंने कहा, “कुमार विश्वास के पिता जी जब घर आते हैं तो उन्हें समझाते हैं, और कहते हैं कि बाबा के बारे में उल्टा बोलना छोड़ दे. उनके माता-पिता मेरे परमभक्त हैं. जब भी वह मुझसे मिलते हैं, तो प्रेम से मिलते हैं. इनका तो पेशा ही है, दो-चार बातें छौंकने का, ताकि उनका काम चलता रहे. वह एक अतिउत्साही युवक हैं, और माता सरस्वती की कृपा उन पर बनी रहे. मैं उनसे नाराज नहीं हूं, क्योंकि नाराज लोग महाराज नहीं होते.”

इस कार्यक्रम में कुमार विश्वास ने भारतीय संस्कृति और शिक्षा प्रणाली के बारे में भी कुछ महत्वपूर्ण बातें कहीं. उन्होंने अपने विचारों को साझा करते हुए कहा, “अपने बच्चों को रामायण सुनवाइए, गीता पढ़वाइए. अगर आपने ऐसा नहीं किया, तो हो सकता है कि आपके घर का नाम तो रामायण हो, लेकिन घर की श्रीलक्ष्मी को कोई और उठा ले जाए.”

सोशल मीडिया पर चर्चाओं का दौर

कुमार विश्वास और बाबा रामदेव के बीच यह संवाद अब सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो गया है. कुछ लोग कुमार विश्वास के मजाकिया अंदाज को पसंद कर रहे हैं, तो कुछ ने बाबा रामदेव के जवाब को धैर्यपूर्ण और समझदारी से भरा माना. वहीं, कुछ लोग यह भी मानते हैं कि इस तरह के बयानों से दोनों के बीच एक मजेदार संवाद हुआ है, जो समाज को सोचने पर मजबूर करता है.

Exit mobile version