Vistaar NEWS

“श्रीलक्ष्मी को कोई और उठाकर ले जाए”, सोनाक्षी-जहीर की शादी पर Kumar Vishwas ने कसा तंज! दी बच्चों को रामायण पढ़ाने की सलाह

Kumar Vishwas

Kumar Vishwas

कवि कुमार विश्वास (Kumar Vishwas) अपनी बेबाक टिप्पणियों और शेर-ओ-शायरी के लिए खूब मशहूर हैं. वे न केवल अपनी कविता के लिए, बल्कि अपनी स्पष्टता और व्यंग्यपूर्ण अंदाज के लिए भी जाने जाते हैं. चाहे वह राजनीति के मुद्दे हों, समाज के मामलों पर हो या फिर सेलेब्रिटीज़ पर, कुमार विश्वास अक्सर अपने बयानों को लेकर चर्चा में रहते हैं. हाल ही में उनका एक बयान वायरल हो गया है. कुमार विश्वास के इस बयान को अभिनेता सोनाक्षी सिन्हा और उनके पति जहीर इकबाल की शादी से जुड़ा हुआ माना जा रहा है.

विश्वास ने क्या कहा?

कुमार विश्वास हाल ही में मेरठ महोत्सव में शामिल होने पहुंचे थे, और वहां पर उन्होंने जो बयान दिया, वह सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. वीडियो में कुमार विश्वास यह कहते हुए सुनाई दे रहे हैं, “अपने बच्चों को नाम याद करवाइए सीता जी की बहनों का, भगवान राम के भाइयों के. एक संकेत दे रहा हूं, जो समझ जाएं उनकी तालियां उठे. अपने बच्चों को रामायण सुनवाइए-गीता पढ़वाइए. अन्यथा ऐसा ना हो कि आपके घर का नाम तो ‘रामायण’ हो लेकिन आपके घर की ‘श्रीलक्ष्मी’ को कोई और उठाकर ले जाए.”

इस बयान का एक और पहलू है, जो सोशल मीडिया पर बहस का कारण बना है. कई लोग इसे सोनाक्षी सिन्हा और उनके पति जहीर इकबाल की शादी से जोड़कर देख रहे हैं. कई लोगों का यह मानना था कि कुमार विश्वास ने यह टिप्पणी सोनाक्षी सिन्हा के संदर्भ में की है, जो हाल ही में जहीर से शादी के बंधन में बंधी हैं.

सोनाक्षी-सिन्हा और मुकेश खन्ना

इससे पहले, अभिनेता मुकेश खन्ना ने सोनाक्षी सिन्हा के एक पुराने विवाद को फिर से उठाया था. मुकेश खन्ना ने केबीसी (Kaun Banega Crorepati) में रामायण से जुड़ा एक सवाल पूछा था, जिसका सोनाक्षी सिन्हा ने सही जवाब नहीं दिया था. इस पर मुकेश खन्ना ने सोनाक्षी की परवरिश पर सवाल उठाया था और यह कहा था कि आजकल की पीढ़ी, जो “जेन-जी” कहलाती है, उसका धार्मिक ज्ञान बहुत सीमित हो गया है. उनके मुताबिक, आजकल के बच्चे गूगल और मोबाइल फोन के गुलाम हो गए हैं, और उनका ज्ञान विकिपीडिया और यूट्यूब तक सीमित रह गया है.

सोनाक्षी सिन्हा ने इस पर तीखी प्रतिक्रिया दी थी और मुकेश खन्ना की आलोचना की थी. बाद में मुकेश खन्ना ने यू-टर्न लिया और कहा था कि उनका इरादा केवल आज की पीढ़ी को लेकर था, न कि सोनाक्षी के बारे में. उन्होंने यह भी कहा कि उन्होंने केवल उदाहरण के तौर पर सोनाक्षी का नाम लिया था, लेकिन उनका इरादा किसी को निशाना बनाने का नहीं था. इसके बाद यह मामला कुछ हद तक शांत हो गया था.

यह भी पढ़ें: लड़ाई तो लालू और आनंद मोहन की थी, लेकिन दे दी गई बाहुबली की बलि…खून से लिखी गई छोटन और बृजबिहारी की खौफ़नाक कहानी!

कुमार विश्वास का तंज

अब कुमार विश्वास के बयान के बाद इस पुरानी विवाद की याद ताजा हो गई है. उनका यह बयान कई लोगों ने सोनाक्षी सिन्हा और जहीर इकबाल की शादी से जोड़कर देखा है. हालांकि, कुछ लोग यह भी मानते हैं कि कुमार विश्वास का बयान सोनाक्षी से संबंधित नहीं था, बल्कि यह एक सामान्य धार्मिक शिक्षा की बात थी. उन्होंने बच्चों को रामायण और गीता पढ़ाने की सलाह दी, जो कि भारतीय संस्कृति और धार्मिक मान्यताओं से जुड़ा हुआ एक सामान्य संदेश था.

अब तक कुमार विश्वास ने इस बयान पर कोई साफ़ सफाई नहीं दी है, लेकिन यह देखा जा सकता है कि उनका यह बयान काफी विवादास्पद बन चुका है. चूंकि यह बयान एक सार्वजनिक कार्यक्रम में दिया गया था और सोशल मीडिया पर तेजी से फैल गया है, तो यह देखना दिलचस्प होगा कि कुमार विश्वास इस पर किस तरह अपनी प्रतिक्रिया देते हैं और क्या वे इस मामले पर और स्पष्टता देंगे.

Exit mobile version