Vistaar NEWS

श्री माता वैष्णो देवी भवन मार्ग पर भूस्खलन, 2 महिला श्रद्धालुओं की मौत; एक लड़की की हालत गंभीर

हादसे के बाद की तस्वीर

हादसे के बाद की तस्वीर

Katra Landslide: माता वैष्णो देवी मंदिर के नए मार्ग पर भूस्खलन होने से दो महिला श्रद्धालुओं की मौत हो गई है. वहीं एक लड़की की हालत गंभीर बताई जा रही है. माता वैष्णो देवी श्राइन बोर्ड ने तुरंत बचाव और राहत अभियान शुरू कर दिया है. अधिकारियों ने बताया कि भवन से तीन किलोमीटर आगे पंची के पास मार्ग पर दोपहर करीब 2.35 बजे भूस्खलन हुआ और ऊपर बने लोहे के ढांचे का एक हिस्सा भी क्षतिग्रस्त हो गया. श्री माता वैष्णो देवी श्राइन बोर्ड के सीईओ ने कहा, “श्री माता वैष्णो देवी श्राइन ट्रैक पर पत्थर गिरने और भूस्खलन की घटना हुई है. श्री माता वैष्णो देवी श्राइन बोर्ड की आपदा प्रबंधन टीम मौके पर पहुंचकर मलबे में फंसे लोगों को किसी तरह बाहर निकाल लिया है.

घायलों में एक बच्ची भी शामिल बताई जा रही है. हिमकोटी मार्ग से यात्रा फ‍िलहाल बंद कर दी गई है. बैटरी कार सर्विस भी बंद कर दी गई है. पुराने पारंपरिक मार्ग से यात्रा को रवाना क‍िया गया है, ताक‍ि लोगों में पैनिक न फैले. बता दें कि जम्मू-कश्मीर में रुक-रुक कर बारिश हो रही है, जिसकी वजह से भूस्खलन हुआ है. इससे पहले 15 अगस्त को दक्षिणी देवरी के पास श्री माता वैष्णो देवी यात्रा मार्ग पर भूस्खलन हुआ था, जिससे तीर्थयात्रियों के लिए पवित्र मंदिर की यात्रा अस्थायी रूप से बाधित हो गई थी. यह घटना क्षेत्र में भारी वर्षा के बीच घटी थी, जिसमें कोई हताहत नहीं हुआ था.

 

 

 

 

 

Exit mobile version