Vistaar NEWS

अमेरिका से मिली अनमोल बिश्नोई की ‘खबर’! अब बड़े एक्शन की तैयारी में मुंबई पुलिस

Lawrence Bishnoi Brother Anmol Bishnoi

लॉरेंस का छोटा भाई अनमोल बिश्नोई अमेरीका में मौजूद है.

Lawrence Bishnoi: इन दिनों देश के अंदर सबकी जुबान पर लॉरेंस बिश्नोई और उसके गिरोह की चर्चा बनी हुई है. इधर, देश की राष्ट्रीय जांच एजेंसी लॉरेंस और उसके गिरोह पर नकेल कसने में लगी हुई है. अब इसी कर्म में मुंबई पुलिस को बड़ी खुसखबरी हाथ लगी है. अमेरिकी अधिकारियों ने मुंबई पुलिस को लॉरेंस के छोटे भाई अनमोल बिश्नोई की उनके देश में मौजूदगी के बारे में जानकारी दी है. इस जानकारी के मिलने के बाद से ही मुंबई पुलिस अब उसके प्रत्यर्पण की प्रक्रिया में जुट गई है. इस संबंध में अपराध शाखा ने पिछले महीने यहां एक विशेष अदालत का दरवाजा भी खटखटाया था.

इंडियन एक्सप्रेस की एक रिपोर्ट में एक वरिष्ठ अधिकारी के हवाले से बताया कि 16 अक्टूबर को मुंबई पुलिस ने अदालत के सामने पेश होकर बताया था कि वह सलमान खान के घर गोलीबारी मामले के संबंध में अनमोल के प्रत्यर्पण की पहल करना चाहते हैं. लॉरेंस के जेल में रहने के बाद भी इसी साल अप्रैल में सलमान खान के घर के बाहर गोलीबारी सहित कई अन्य प्रमुख ऑपरेशन अनमोल की ओर से किए जाने का आरोप है.

बाबा सिद्दीकी की हत्या में अनमोल का नाम

लॉरेंस बिश्नोई के भाई अनमोल बिश्नोई का नाम पूर्व विधायक बाबा सिद्दीकी की हत्या में भी सामने आया था. जिसमें आरोप था कि अनमोल ने ही नेता पर गोली चलवाने के लिए आरोपी से बात की थी. वहीं, पिछले हफ्ते NIA ने अनमोल पर 10 लाख रुपये का इनाम भी घोषित किया था. एजेंसी का कहाना है कि अनमोल के खिलाफ 18 मामले दर्ज हैं. इन्हीं मामलों में से एक है साल 2022 में हुए पंजाबी गायक सिद्धू मूसेवाला की हत्या में आरोपी को कथित तौर पर हथियार और रसद सहायता प्रदान करने का भी आरोप है.

सलमान के घर पर चली गोली

अधिकारी के हवाले से इस रिपोर्ट में यह भी बताया गया है कि सलमान खान वाली चार्जशीट में अनमोल की पहचान एक वांछित आरोपी के रूप में की गई थी. जिसके बाद रेड कॉर्नर नोटिस (RCN) जारी किया गया था. रेड कॉर्नर नोटिस के आधार पर ही अमेरिकी अधिकारियों ने संपर्क किया और अनमोल की अमेरिका में मौजूदगी के बारे में हमें सचेत किया है. उन्होंने यह भी कहा है कि इस बात पर कोई स्पष्टता नहीं है कि अनमोल को वर्तमान में अमेरिकी अधिकारियों ने हिरासत में लिया है या नहीं, लेकिन वहां उसके संभावित स्थान का पता लगाया जा सकता है.

यह भी पढ़ें: मामा राहुल के साथ दिवाली Video में प्रियंका के बेटे, पेंट करते दिखे साथ, रेहान राजीव वाड्रा की राजनीति में सॉफ्ट एंट्री!

अब मुंबई पुलिस अनमोल के प्रत्यर्पण की प्रक्रिया करना चाहती है, जिसके लिए अदालत ने जरूरी दस्तावेज तैयार करने की अनुमति दे दी है. गृह मंत्रालय को दस्तावेज उपलब्ध करा दिए गए हैं. जिसके बाद विदेश मंत्रालय अमेरिकी अधिकारियों के साथ कोऑर्डिनेट करेगा।

बता दें, कनाडा से भारत ने अपने राजनयिकों को वापस बुलाने के कुछ घंटों बाद, रॉयल कैनेडियन माउंटेड पुलिस ने आरोप लगाया था. उसने कहा था कि भारत सरकार के एजेंट कनाडा की धरती पर आतंक फैलाने के लिए लॉरेंस बिश्नोई गिरोह के साथ सहयोग कर रहे हैं. नई दिल्ली ने इन आरोपों को लगातार खारिज करते हुए इन्हें बेतुका आरोप बताया है.

Exit mobile version