Lawrence Bishnoi: लॉरेंस बिश्नोई के नाम पर एक बार फिर से सलमान खान जान से मरने की धमकी दी गई है. मंगलवार सुबह मुंबई कंट्रोल रूम में एक कॉल पर यह धमकी दी गई है. कॉल करने वाले ने एक्टर को लॉरेंस के नाम से धमकी दी है. मुंबई कंट्रोल रूम में आए कॉल पर धमकी देते हुए कहा कि अगर सलमान खान काले हिरण का शिकार करने पर बिश्नोई समाज की मंदिर में जाकर माफी नहीं मांगते या 5 करोड़ रुपए नहीं चुकाते तो वो जिंदा नहीं रहेगा.
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक मुंबई पुलिस ट्रैफिक कंट्रोल रूम के पास सोमवार को एक मैसेज आया था. आधी रात को एक अधिकारी की नजर उस मैसेज पर गई. मैसेज में लिखा गया था, ‘अगर सलमान खान जिंदा रहना चाहता है तो उसे हमारे मंदिर जाकर माफी मांगनी पड़ेगी या 5 करोड़ रुपए देने पड़ेंगे. हमारी गैंग आज भी एक्टिव है.’
कब-कब मिली सलमान खान को धमकी
मुंबई में एनसीपी नेता बाबा सिद्दीकी के बेटे जीशान के ऑफिस में 25 अक्टूबर को एक मैसेज आया था, जिसमें 2 करोड़ रुपए की मांग की गई थी. उस मैसेज में लिखा था कि अगर सलमान और जीशान पैसे नहीं देते तो उन्हें जान से मार दिया जाएगा. इस मामले में मुंबई पुलिस ने नोएडा से 20 साल के मोहम्मद तैयब को गिरफ्तार भी किया था.
सलमान को धमकी भरे मैसेज भेजने के मामले में 30 अक्टूबर को भी 56 साल के आजम मोहम्मद मुस्तफा को पुलिस ने गिरफ्तार किया गया था. उसने मुंबई के ट्रैफिक कंट्रोल रूम में मैसेज किया गया था. मैसेज में उसने कहा था कि अगर सलमान 2 करोड़ नहीं देते तो उन्हें मार दिया जाएगा.
यह भी पढ़ें: CG News: राज्योत्सव का आज दूसरा दिन, राज्यपाल रामेन डेका होंगे मुख्य अतिथि, बॉलीवुड सिंगर देंगी प्रस्तुति
फिल्म की शूटिंग कर रहे सलमान खान
बाबा सिद्दीकी की हत्या के बाद सलमान खान को लगातार धमकियां दी जा रही है. जिस कारण सलमान खान की सुरक्षा बढ़ा दी गई है. लगातार मिल रही धमकियों के बीच सलमान अपनी फिल्म ‘सिकंदर’ की शूटिंग में व्यस्त हैं.
जान से मारने की धमकियों के बीच एक्टर फिल्म की शूटिंग के लिए हैदराबाद के फेमस ताज फलकनुमा पैलेस लौट आए हैं. पैलेस में भी एक्टर की सुरक्षा को ध्यान में रखी गई है।