Vistaar NEWS

जीशान सिद्दीकी और सलमान को जान से मारने की धमकी, कॉलर ने खुद को बिश्नोई गैंग का सदस्य बताया, पुलिस ने किया गिरफ्तार

Death Threat

जीशान और सलमान को जान से मरने की धमकी मिली है.

Lawrence Bishnoi: दिवंगत नेता बाबा सिद्दीकी के बेटे जीशान सिद्दीकी और एक्टर सलमान खान को जान से मारने की धमकी दी गई है. धमकी देने वाले ने खुद को लॉरेंस बिश्नोई गैंग का सदस्य बताया है. अब इस मामले में मुंबई पुलिस ने नोएडा से एक शख्स को गिरफ्तार किया है. मिली जानकारी के अनुसार यह धमकी भरा कॉल जीशान सिद्दीकी के बांद्रा ईस्ट स्थित जनसंपर्क कार्यालय के फोन पर आया है. धमकी भरा कॉल शुक्रवार शाम को आया था. फोन पर शख्स ने अभिनेता सलमान खान और विधायक जीशान सिद्दीकी को जान से मारने की धमकी दी है और पैसे की मांग की है. पुलिस ने फोन करने वाले शख्स को गिरफ्तार कर लिया है.

इस मामले में जीशान सिद्दीकी के कार्यालय के कर्मचारी की ओर से दी गई शिकायत के आधार पर निर्मलनगर पुलिस स्टेशन में अज्ञात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है. वहीं, जब मामले की जांच की गई तो कॉल करने वाला शख्स नोएडा का निकला. मुंबई पुलिस ने नोएडा से उसे गिरफ्तार किया है. उसकी उम्र 20 साल है.

यह भी पढ़ें: नामांकन का आखरी दिन, 30 सीटों पर उम्मीदवारों की घोषणा बाकि, महायुति से 9 और एमवीए से 21 सीटों

गुरफान के रूप में हुई आरोपी की पहचान

बता दें कि धमकी देने वाली आरोपी की पहचान गुरफान खान के रूप में हुई है. पुलिस ने बताया धमकी देने वाले युवक ने डायरेक्ट पैसे की मांग नहीं की, लेकिन इसका मकसद था कि इसी बहाने कुछ पैसे मिल जाए. यह धमकी ऐसे वक्त में दी गई है, जब कुछ दिन पहले ही बाबा सिद्दीकी की जीशान सिद्दीकी के कार्यालय के बाहर गोली मारकर हत्या कर दी गई.

ऐसी चर्चा भी शुरू हो गई कि सलमान खान के साथ नजदीकी के कारण लॉरेंस बिश्नोई गैंग ने हत्या करवाई है. हालांकि, पुलिस विभिन्न पहलुओं पर जांच कर रही है. इस संबंध में कई लोगों को गिरफ्तार किया गया है. अन्य आरोपियों की तलाश चल रही है.

सलमान के घर के बाहर हुई थी फायरिंग

यह पहली बार नहीं है जब सलमान खान को धमकी दी गई है. सलमान खान के अपार्टमेंट के बाहर गोली भी चलाई गई थी, जिस संबंध में मुंबई पुलिस ने कुछ लोगों को गिरफ्तार किया था. बाद में सलमान खान की सुरक्षा बढ़ा दी गई थी. वहीं, हाल में बीबीसी से बातचीत में जीशान सिद्दीकी ने कहा था कि उनके पिता गरीबों के हक की आवाज उठा रहे थे, यह आवाज दबाने के लिए उनकी हत्या कराई गई.

Exit mobile version