Vistaar NEWS

Uttar Pradesh: कन्नौज रेलवे स्टेशन पर निर्माणाधीन लेंटर ढहा, कई मजदूर मलबे में दबे, बचाव कार्य जारी

Kannuaj

कन्नौज रेलवे स्टेशन

Uttar Pradesh: कन्नौज में अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत निर्माणाधीन रेलवे स्टेशन पर बड़ा हादसा हुआ है. निर्माण कार्य के दौरान लेंटर ढहने से कई मजदूर दब गए. हादसे की सूचना मिलते ही प्रशासन और राहत दल मौके पर पहुंच गए. बचाव कार्य जारी है और दबे हुए मजदूरों को मलबे से निकालकर अस्पताल में इलाज के लिए भेजा जा रहा है. अब तक 23 मजदूरों को अस्पताल भेजा जा चुका है, 5 मजदूरों की हालत गंभीर बताई जा रही है.

बचाव कार्य जारी

प्रशासन और पुलिस की टीम घटनास्थल पर राहत और बचाव कार्य में जुटी हुई है. जेसीबी मशीनों और अन्य उपकरणों की मदद से मलबा हटाया जा रहा है. अब तक कई मजदूरों को सुरक्षित बाहर निकालकर अस्पताल में भर्ती कराया गया है. डॉक्टरों की टीम उनका इलाज कर रही है, वहीं गंभीर रूप से घायल मजदूरों को बेहतर इलाज के लिए अन्य बड़े अस्पतालों में रेफर किया जा सकता है.

कैसे हुआ हादसा?

कन्नौज रेलवे स्टेशन पर अमृत भारत स्टेशन योजना के अंतर्गत निर्माण कार्य चल रहा था. इस योजना के तहत स्टेशन को आधुनिक सुविधाओं से लैस किया जाना है. निर्माण कार्य के दौरान लेंटर गिरने से अचानक अफरा-तफरी मच गई. हादसे के वक्त कई मजदूर निर्माण स्थल पर मौजूद थे, जो लेंटर गिरने के बाद मलबे में दब गए.

यह भी पढ़ें: Mahakumbh से पहले जूना अखाड़े का बड़ा फैसला, 13 साल की बच्ची को शिष्या बनाने वाले संत को किया निष्कासित

राज्य मंत्री असीम अरुण का बयान

इस हादसे पर कन्नौज से विधायक और राज्य मंत्री असीम अरुण ने कहा कि यह एक दुर्भाग्यपूर्ण घटना है और सरकार घायलों के इलाज और उनके परिवारों को हर संभव मदद उपलब्ध कराएगी. उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि राहत और बचाव कार्य में कोई कमी न हो. साथ ही उन्होंने इस घटना की जांच के आदेश भी दिए हैं ताकि हादसे के कारणों का पता लगाया जा सके और भविष्य में ऐसी घटनाओं से बचा जा सके.

Exit mobile version