Vistaar NEWS

महाशिवरात्रि पर श्रीकृष्ण जन्मभूमि क्षेत्र में निकाली गई भव्य शोभा यात्रा

Mathura

शोभा यात्रा

आज महाशिवरात्रि के पावन अवसर पर देशभर के शिव-मंदिरों में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ी है. आज फाल्गुन महीने के चतुर्दशी तिथि है, ऐसा माना जाता है कि आज के ही दिन भगवान शंकर और माता पार्वती से विवाह हुआ था. आज महाकुंभ 2025 का भी आखिरी दिन है, करोड़ों की संख्या में आज लोग महाकुंभ के अंतिम स्नान में हिस्सा लेने पहुंच रहे हैं. 13 जनवरी से शुरु हुए कुंभ में अब तक 66 करोड़ लोग आस्था की पावन डुबकी लगा चुके हैं.

A view of the sea
किशन डंडौतिया

महाशिवरात्रि के अवसर पर श्रीकृष्ण जन्मभूमि क्षेत्र में भव्य शोभा यात्रा निकाली गई.

A view of the sea
किशन डंडौतिया

बिहार में सीएम नीतीश कुमार के मंत्रिमंडल विस्तार में भाजपा विधायक जिबेश कुमार और राजू कुमार सिंह ने मंत्री पद की शपथ ली.

A view of the sea
किशन डंडौतिया

बिहारशरीफ से भाजपा विधायक डॉ. सुनील कुमार ने मंत्रिमंडल विस्तार के दौरान मंत्री पद की शपथ ली.

किशन डंडौतिया

भाजपा विधायक मोतीलाल प्रसाद और कृष्ण कुमार मंटू ने मंत्री पद की शपथ ली

किशन डंडौतिया

दरभंगा से बीजेपी विधायक संजय सरावगी ने बिहार मंत्री पद की शपथ ली.

किशन डंडौतिया

आप के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल के राज्यसभा में जाने की अटकलों पर भाजपा सांसद अनुराग ठाकुर ने कहा, “…पंजाब सरकार रिमोट कंट्रोल से चलती है. इसलिए, मैं पंजाब के लोगों से पूछना चाहता हूं – क्या आप अरविंद केजरीवाल, जो रिमोट कंट्रोल के जरिए राज्य सरकार चलाते हैं, को पंजाब से सांसद के रूप में देखना चाहते हैं?”

किशन डंडौतिया

संजीव अरोड़ा को पंजाब बाईपोल में उम्मीदवार बनाए जाने के बाद उठ रहे सवालों पर प्रियंका कक्कड़ ने दी सफाई. उन्होंने कहा, “संजीव अरोड़ा अपने क्षेत्र में काफ़ी एक्टिव रहते हैं इसलिए वो चुनाव लड़ रहे हैं. जहां तक ​​अरविंद केजरीवाल का सवाल है, मीडिया सूत्र पहले कह रहे थे कि वे पंजाब के मुख्यमंत्री बनेंगे. अब कह रहे हैं कि वे राज्यसभा से चुनाव लड़ेंगे. ये दोनों सूत्र बिल्कुल गलत हैं. अरविंद केजरीवाल जी राज्यसभा नहीं जा रहे हैं.

किशन डंडौतिया

“ये हैं दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता जी, जिन्हें दिल्लीवालों ने सदन में दिल्ली का काम करने भेजा है लेकिन CM साहिबा सदन में चर्चा के दौरान नींद फ़रमा रहीं हैं. रेखा गुप्ता जी, बाबा साहब और शहीद भगत सिंह का अपमान करने से फ़ुरसत मिल जाये तो थोड़ा ध्यान सदन की चर्चा पर भी दे दें!” आम आदमी पार्टी ने दिल्ली सीएम रेखा गुप्ता पर बोला हमला.

किशन डंडौतिया

स्वाती मालीवाल ने इशारों-इशारों में अरविंद केजरीवाल पर साधा निशाना.

किशन डंडौतिया

तेलंगाना के सीएम रेवंत रेड्डी ने दिल्ली में पीएम नरेंद्र मोदी से मुलाकात की हैं.

किशन डंडौतिया

जेडी(यू) नेता केसी त्यागी ने कुंभ पर सवाल उठाने वाले विपक्षी दलों पर हमला बोला है. उन्होंने कहा, “किसी भी पार्टी को कुंभ को लेकर सवाल नहीं उठाने चाहिए। इसमें कोई संदेह नहीं है कि भीड़ उम्मीद से कहीं ज़्यादा आई है… ऐसे भव्य आयोजन को हल्के में नहीं लिया जाना चाहिए.”

किशन डंडौतिया

महाशिवरात्रि के अवसर पर काशी विश्वनाथ मंदिर में पूजा-अर्चना करने पहुंचे श्रद्धालुओं पर पुष्प वर्षा की जा रही है.

#watch | Uttar Pradesh | Flower petals being showered on devotees who have arrived at Kashi Vishwanath Temple to offer prayers on the occasion of Maha Shivratri.

Source: Kashi Vishwanath Temple pic.twitter.com/jKZQ71tJWS
— ANI (@ANI) February 26, 2025
किशन डंडौतिया

भगवान शिव की बारात में शामिल हुए केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान

किशन डंडौतिया

आज शाम 4 बजे होगा बिहार कैबिनेट का विस्तार.

किशन डंडौतिया

लुधियाना पश्चिम उपचुनाव के लिए AAP ने संजीव अरोड़ा को बनाया उम्मीदवार, राज्यसभा जाने के लिए केजरीवाल का रास्ता साफ़.

किशन डंडौतिया

हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने महाशिवरात्रि के अवसर पर हरियाणा निवास में भगवान शिव की पूजा-अर्चना की.

किशन डंडौतिया

महाशिवरात्रि के अवसर पर काशी विश्वनाथ मंदिर में पूजा-अर्चना करने के बाद अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष महंत रवींद्र पुरी कहते हैं, “हमने आज पूजा-अर्चना की, व्यवस्थाएं बहुत अच्छी थीं। भारी पुलिस बल तैनात था… यह एक दिव्य अनुभव था… महाकुंभ मेला आज संपन्न हो गया है…”

निधि तिवारी

JMM राज्यसभा सांसद महुआ माजी का भीषण सड़क हादसा

झारखंड मुक्ति मोर्चा की राज्यसभा सांसद महुआ माजी का भीषण सड़क हादसा हुआ है. लातेहार में उनकी कार एक ट्रक से टकरा गई. इस हादसे में सांसद महुआ माजी, उनके बेटे, बहू और ड्राइवर घायल हो गए. हादसा महाकुंभ से वापसी के दौरान हुआ. कार चला रहे बेटे सोमबीत माजी के अनुसार, नींद की झपकी आने से हादसा हुआ. माजी को गंभीर चोटें आईं और उन्हें RIMS, रांची रेफर किया गया.

किशन डंडौतिया

महाशिवरात्रि के अवसर पर देवघर के बाबा बैद्यनाथ धाम मंदिर में बड़ी संख्या में भक्तों ने पूजा-अर्चना की.

किशन डंडौतिया

महाशिवरात्रि के अवसर पर मुरादाबाद के कामेश्वर नाथ मंदिर में पूजा-अर्चना करने के लिए बड़ी संख्या में श्रद्धालु पहुंचे.

किशन डंडौतिया

महाकुंभ में उमड़ी भीड़ पर ड्रोन से डालें नजर!

किशन डंडौतिया

काशी विश्वनाथ मंदिर में पूजा-अर्चना करने पहुंचे विदेशी श्रद्धालुओं ने ‘शिव तांडव स्तोत्र’ का पाठ और ‘हर हर महादेव’ का जाप किया.

किशन डंडौतिया

महाशिवरात्रि के अवसर पर हैदराबाद के शिव मंदिर में पूजा-अर्चना करने के लिए बड़ी संख्या में श्रद्धालु पहुंचे.

किशन डंडौतिया

महाशिवरात्रि के अवसर पर महाकुंभ मेले के दौरान पवित्र स्नान के लिए प्रयागराज जंक्शन पर श्रद्धालुओं का आना जारी है.

किशन डंडौतिया

महाशिवरात्रि के अवसर पर भक्तों ने रामेश्वरम में भगवान शिव की पूजा-अर्चना की और जलाभिषेक किया.

किशन डंडौतिया

महाशिवरात्रि के अवसर पर पूजा-अर्चना के लिए कलबुर्गी के रामतीर्थ मंदिर में भक्तों का आना जारी.

किशन डंडौतिया

महाकुंभ के आखिरी दिन सुबह से अबतक 41.11 लाख लोग डुबकी लगा चुके हैं.

किशन डंडौतिया

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गोरखनाथ मंदिर में भगवान शिव का रुद्राभिषेक किया.

किशन डंडौतिया

महाशिवरात्रि 2025 के अवसर पर पूजा-अर्चना करने के लिए सिलीगुड़ी के चांदमणि मंदिर में बड़ी संख्या में श्रद्धालु पहुंचे.

किशन डंडौतिया

महाकालेश्वर ज्योतिर्लिंग मंदिर में सीएम मोहन यादव ने की पूजा-अर्चना.

किशन डंडौतिया

मध्य प्रदेश के सीएम मोहन यादव ने महाशिवरात्रि 2025 के अवसर पर महाकालेश्वर ज्योतिर्लिंग मंदिर उज्जैन में पूजा-अर्चना की.

किशन डंडौतिया

बड़ी संख्या में मुंबई के श्री बाबुलनाथ मंदिर पहुंचे श्रद्धालु और महाशिवरात्रि की पूजा-अर्चना की.

किशन डंडौतिया

दिल्ली के चांदनी चौक के गौरी शंकर मंदिर में पूजा-अर्चना करते श्रद्धालु.

Exit mobile version