Vistaar NEWS

चमोली में दो और मजदूरों के शव बरामद, रेस्क्यू ऑपरेशन जारी

Chamoli Avalanche

चमोली में रेस्कयू ऑपरेशन जारी

उतराखंड के चमोली में शुक्रवार 28 फरवरी को एक एवलांच से बड़ा हादसा हो गया. इस हादसे में 55 मजदूर बर्फ में फंस गए थे. घटनास्थल पर तीन दिन से रेस्क्यू ऑफरेशन जारी है. अब तक 50 मजदूरों को बचा लिया गया है. जिनमें से 4 की मौत हो गई है. वहीं, 5 मजदूर अभी भी लापता हैं. सेमा, आईटीबीपी, एनडीआरएफ और लोकल प्रशासन बताव कार्य में लगी हुई हैं.

A view of the sea
Kamal Tiwari

चमोली में दो और मजदूरों के शव बरामद हुए हैं. रेस्क्यू ऑपरेशन जारी भी भी जारी है. जानकारी के मुताबिक, एक मजदूर अभी भी फंसा हुआ है.

A view of the sea
Kamal Tiwari

मायावती का बड़ा फैसला, आकाश आनंद को सभी पदों से हटाया

बसपा प्रमुख मायावती ने बड़ा फैसला लेते हुए आकाश आनंद को सभी पदों से हटा दिया है.

A view of the sea
Kamal Tiwari

लालू का दावा- बिहार में हमारी सरकार बनेगी

A view of the sea
राकेश कुमार

केंद्रीय मंत्री रक्षा खडसे की बेटी से छेड़छाड़

महाराष्ट्र के पुणे शहर के स्वारगेट डिपो में बस में युवती से हैवानियत की घटना के बाद अब जलगांव से चौंकाने वाली खबर सामने आई है. जहां कुछ मनचलों ने केंद्रीय मंत्री रक्षा खडसे की बेटी से छेड़छाड़ की। इस घटना के बाद बीजेपी नेता रक्षा खडसे पुलिस स्टेशन पहुंचीं हैं। जिसके बाद पुलिस भी एक्शन मोड में आ गई है.

A view of the sea
किशन डंडौतिया

“मैंने अपने पूरे जीवन में ऐसा कुछ कभी नहीं देखा था… खैर, हममें से कुछ लोग बीआरओ शिविर तक पहुंचने में कामयाब रहे…” चमोली एवलांच रेस्क्यू किए गए मजदूर ने सुनाई आपबीती

किशन डंडौतिया

“…जब हिमस्खलन हुआ, तब हम कंटेनर में थे, और यह कंटेनर को बहा ले गया; हमने खुद को बर्फ में पाया; हममें से 9 लोग कंटेनर में थे, उनमें से 4 को यहां भर्ती कराया गया है…” चमोली एवलांच जीवित बचे विजय पांडे ने सुनाई आपबीती

किशन डंडौतिया

“यह इतना अचानक हुआ कि हमें कुछ पता ही नहीं चला. हमारे सभी कंटेनर नष्ट हो गए क्योंकि यह बहुत तेज़ तूफ़ान और हिमस्खलन था… किसी तरह, हम सेना के शिविर की ओर भागने में कामयाब रहे… सेना और सरकार और क्या कर सकती थी, मौसम बहुत ख़राब था.” चमोली एवलांच जीवित बचे मनोज भंडारी ने सुनाई आपबीती

किशन डंडौतिया

लापता बीआरओ श्रमिकों की खोज एवं बचाव के लिए जोशीमठ से एसडीआरएफ संचार टीम मैन पैक रिपीटर के साथ श्री बदरीनाथ धाम के लिए रवाना.

किशन डंडौतिया

“मौसम ने हमारा साथ दिया है. कुल 54 (बीआरओ श्रमिक) लापता थे, 50 को बचा लिया गया है और 4 लोगों की जान चली गई है. चार लोग अभी भी लापता हैं, और खोज और बचाव अभियान चल रहा है, और हमें उम्मीद है कि हम उन्हें जल्द ही ढूंढ लेंगे.” उत्तराखंड राज्य आपदा प्रबंधन सचिव विनोद कुमार सुमन

किशन डंडौतिया

केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल खट्टर ने कहा, “…यह हर नागरिक का अधिकार है और उन्हें अपने मताधिकार का प्रयोग अवश्य करना चाहिए। मैं सभी मतदाताओं से मतदान करने की अपील करता हूं…मैंने कभी भी अपना वोट डालना नहीं छोड़ा.”

किशन डंडौतिया

22 फरवरी को नगरकुरनूल में सुरंग का एक हिस्सा ढह जाने के बाद उसमें फंसे आठ श्रमिकों को निकालने के लिए बचाव अभियान जारी है.

किशन डंडौतिया

उतराखंड के चमोली में भारतीय वायु सेना के चीता हेलीकॉप्टर कल से ही चमोली के माना क्षेत्र में बचाव कार्य में लगे हुए हैं.

Exit mobile version