Vistaar NEWS

LIVE Updates: दिल्ली चुनाव के लिए बीजेपी ने 9 उम्मीदवारों की लिस्ट जारी की, ग्रेटर कैलाश से शिखा राय को टिकट

BJP

बीजेपी

LIVE Updates: आज की ताजातरीन खबरों में यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने प्रदेश के विभिन्न रैन बसेरों का दौरा किया. इस दौरान उन्होंने वहां ठंड से बचने के लिए जरूरतमंदों को कंबल और भोजन वितरित किया. दूसरी ओर, इजरायल और हमास के बीच सीजफायर लागू हो गया है, हालांकि इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने कहा है कि दोनों पक्षों के बीच डील अभी पूरी नहीं हुई है. वहीं, हिंडनबर्ग रिसर्च के संस्थापक ने अपनी कंपनी को बंद करने का निर्णय लिया है. इसके अलावा, दिल्ली में 17 से 21 जनवरी तक गणतंत्र दिवस परेड की रिहर्सल की जाएगी. इन सभी घटनाओं के साथ ही देश और दुनिया की बड़ी खबरें जानने के लिए विस्तार न्यूज़ के साथ बने रहिए.


किशन डंडौतिया

दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए बिजेपी ने उम्मीदवारों की चौथी लिस्ट जारी कर दी है.

किशन डंडौतिया

सैफ अली खान हमला मामले में मुंबई पुलिस ने हमलावर पर हत्या की कोशिश का केस दर्ज कर लिया है.

Kamal Tiwari

दिल्ली में पूर्वांचली मतदाताओं के लिए कांग्रेस की घोषणा

महाकुंभ की तर्ज़ पर दिल्ली में मनाया जाएगा छठ पर्व, यमुना के किनारे जगह चिन्हित होगी और उसे जिला घोषित किया जाएगा. चिन्हित छठ घाट का नाम लोक गायिका स्वर्गीय शारदा सिन्हा के नाम पर रखा जाएगा.

Kamal Tiwari

सैफ अली खान पर हमला करने वाले की हुई पहचान

सैफ पर हमला करने वाली क पहचान हो गई है. पुलिस ने कहा है कि आरोपी की जल्द गिरफ्तारी होगी.

Kamal Tiwari

सैफ अली खान की हालत स्थिर- डॉक्टर ने दिया अपडेट

अभिनेता सैफ अली खान की स्वास्थ्य स्थिति पर लीलावती अस्पताल के डॉ नितिन दांगे ने कहा, “सैफ अली खान को किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा कथित तौर पर हमला करने के बाद सुबह 2 बजे अस्पताल में भर्ती कराया गया था। रीढ़ की हड्डी में चाकू घुसने के कारण उन्हें चोटें आईं…चाकू निकालने के लिए सर्जरी की गई…अब उनकी हालत पूरी तरह से स्थिर है। उनकी हालत में सुधार हो रहा है और वे खतरे से बाहर हैं…”

किशन डंडौतिया

सारा अली खान और इब्राहिम अली खान लीलावती अस्पताल पहुंचे

किशन डंडौतिया

सफल स्पेस डॉकिंग पर पीएम मोदी ने दी बधाई

किशन डंडौतिया

“हिंडनबर्ग रिपोर्ट भारत की उभरती आर्थिक शक्ति के खिलाफ ली गई ‘सुपारी’ थी. यह रिपोर्ट आर्थिक अराजकता और आर्थिक आतंकवाद का प्रायोजित, संगठित, सुनियोजित और चालाकी से किया गया कार्य था.” हिंडनबर्ग रिसर्च के बंद होने पर बोले भाजपा प्रवक्ता शहजाद पूनावाला

किशन डंडौतिया

इजरायल और हमास के बीच सीजफायर पर बोले अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन

किशन डंडौतिया

उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में महाकुंभ 2025 के चौथे दिन हजारों श्रद्धालु पहुंचे.

Exit mobile version