झारखंड में मतदान खत्म
#watch जामताड़ा: #jharkhandelections2024 के लिए मतदान समाप्त होने के बाद मतदान अधिकारियों द्वारा EVM को सील किया जा रहा है। pic.twitter.com/XGnMoP2ei1
— ANI_HindiNews (@AHindinews) November 20, 2024
कांग्रेस नेता टीका राम जूली बोले- इंडी गठबंधन की बनेगी सरकार
महाराष्ट्र और झारखंड विधानसभा चुनावों पर राजस्थान विधानसभा के नेता एवं कांग्रेस नेता टीका राम जूली ने कहा, “महाराष्ट्र और झारखंड में अच्छे परिणाम आएंगे। दोनों ही जगह पर जनता का मन और जो रुझान आए हैं वो कांग्रेस के पक्ष में हैं बहुमत से वहां पर हमारी INDIA गठबंधन की सरकार बनेगी।”
दोपहर 3 बजे तक वोटिंग अपडेट
झारखंड विधानसभा चुनाव में दोपहर 3 बजे तक 61.47% मतदान हुआ है.
महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में दोपहर 3 बजे तक 45.53% मतदान हुआ है.
कम वोटिंग पर केंद्रीय मंत्री ने जताई चिंता
केंद्रीय मंत्री रामदास अठावले ने कहा, “जितना मतदान होना चाहिए उस तरह से मतदान नहीं हो पा रहा है. राज्यों में मतदान कम हो रहा है जो अच्छी बात नहीं है. कम से कम 80 से 90 प्रतिशत तक मतदान होना चाहिए. सभी मतदाताओं से मेरा आग्रह है कि 5 साल में एक बार चुनाव आता है आपको पूरे परिवार के साथ मतदान करना चाहिए. मैं चुनाव आयोग से आग्रह करना चाहता हूं कि 1000 लोगों के बूथ में काफी लंबी कतारें लगती हैं, उसे 500 मतदाताओं का बूथ बनाया जाए.”
हेमंत सोरेन की पत्नी कल्पना ने गांडेय सीट के पोलिंग बूथ का किया दौरा
झारखंड के सीएम हेमंत सोरेन की पत्नी और गांडेय विधानसभा चुनाव के लिए जेएमएम उम्मीदवार कल्पना सोरेन ने गांडेय निर्वाचन क्षेत्र के मतदान केंद्रों का दौरा किया.
मुंबई में भाजपा सांसद और अभिनेत्री हेमा मालिनी अपनी बेटी ईशा देओल के साथ मतदान करने पहुंची.
#watch मुंबई: भाजपा सांसद और अभिनेत्री हेमा मालिनी ने अपनी बेटी और अभिनेत्री ईशा देओल ने #maharashtraassemblyelections2024 के लिए मतदान किया। pic.twitter.com/LcMtfp6oRn
— ANI_HindiNews (@AHindinews) November 20, 2024
दोपहर 1 बजे तक वोटिंग अपडेट
झारखंड विधानसभा चुनाव में दोपहर 1 बजे तक 47.32% मतदान हुआ है.
महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में दोपहर 1 बजे तक 32.18% मतदान हुआ है.
महाराष्ट्र चुनाव के दौरान मतदान करने पहुंचेें प्रदेश के डिप्टी सीएम देवेंद्र फडणवीस. मतदान करने के बाद उन्होंने कहा- हर हाल में मतदान करें और लोकतंत्र के इस उत्सव में सहभागी बनें.
“हर हाल में मतदान करें और लोकतंत्र के इस उत्सव में सहभागी बनें.”- महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम देवेंद्र फडणवीस#maharashtraassemblyelections2024 #maharahstraelection2024 #devendrafadnavis #bjp #mumbai #vistaarnews pic.twitter.com/SvDpOq2nmV
— Vistaar News (@VistaarNews) November 20, 2024
सुबह 11 बजे तक वोटिंग अपडेट
झारखंड विधानसभा चुनाव में सुबह 11 बजे तक 31.37% मतदान हुआ है.
महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में सुबह 11 बजे तक 18.14% मतदान हुआ है.
सीएम एकनाथ शिंदे ने किया मतदान
महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव | महाराष्ट्र सीएम एकनाथ शिंदे ने डाला वोट.#maharashtraassemblyelections2024 #maharahstraelection2024 #eknathshinde #mumbai #vistaarnews pic.twitter.com/rQaBXS3j6N
— Vistaar News (@VistaarNews) November 20, 2024
उद्धव ठाकरे और आदित्य ठाकरे मतदान करने पहुंचे.
#watch मुंबई: महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री और उद्धव ठाकरे और वर्ली विधानसभा क्षेत्र से उद्धव ठाकरे गुट के उम्मीदवार आदित्य ठाकरे #maharashtraassemblyelections2024 के लिए मतदान करने पहुंचे। pic.twitter.com/VbnBfbiznH
— ANI_HindiNews (@AHindinews) November 20, 2024
आदित्य ठाकरे ने वोट करने की अपील की
#watch मुंबई: वर्ली विधानसभा क्षेत्र से उद्धव ठाकरे गुट के उम्मीदवार आदित्य ठाकरे ने #maharashtraassemblyelections2024 पर कहा, “बाहर निकलें और वोट करें।” pic.twitter.com/hfmRO6xvly
— ANI_HindiNews (@AHindinews) November 20, 2024
कांग्रेस के नेतृत्व में बनेगी MVA की सरकार- कांग्रेस अध्यक्ष नाना पटोले
महाराष्ट्र विधानसभ चुनाव के मतदान का बीच कांग्रेस का बड़ा बयान सामने आया है. पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष नाना पटोले ने मीडिया से कहा- ‘महाराष्ट्र में कांग्रेस के नेतृत्व में ही महाविकास अघाड़ी की सरकार बनेगी.’
“महाराष्ट्र में कांग्रेस के नेतृत्व में ही महाविकास अघाड़ी की सरकार बनेगी.”- महाराष्ट्र कांग्रेस अध्यक्ष नाना पटोले#maharashtraassemblyelections2024 #maharahstraelection2024 #congress #nanapatole #mumbai #vistaarnews pic.twitter.com/TLg3cZ9h4s
— Vistaar News (@VistaarNews) November 20, 2024
पंगु बना चुनाव आयोग- भजपा सांसद
झारखंड की 38 विधानसभा सीटों के लिए 14,218 पोलिंग स्टेशन बने हैं. जहां 1.23 करोड़ लोग वोट डालेंगे. मतदान के बीच गोड्डा से भाजपा सांसद निशिकांत दुबे ने गंभीर आरोप लगाया है. उन्होंने कहा है कि झारखंड सरकार के मंत्री हफीजुल हसन के भाई खुलेआम पैसे बांट रहे हैं. चुनाव आयोग पंगु बना है.
चुनाव आयोग @ECISVEEP यह है झारखंड का मधुपुर विधानसभा झामुमो सरकार के मंत्री हफ़ीज़ का भाई खुलेआम पैसे बॉंट रहा है,आपने झामुमो के एजेंट अधिकारियों पर कृपा कर यह तमाशा पूरे झारखंड में कर दिया ।पहली बार झारखंड में चुनाव आयोग पंगु नज़र आ रहा है pic.twitter.com/fUqy8BThQQ
— Dr Nishikant Dubey (@nishikant_dubey) November 20, 2024
आगे आकर वोट डालें- विशाल ददलानी
मुंबई में अपना वोट डालने के बाद संगीतकार विशाल ददलानी ने मीडिया से बात की. उन्होंने कहा- ‘मैं सभी से अपील करता हूं कि कृपया आगे आएं और अपना वोट डालें. यह हास्यास्पद है कि हमें अपील करनी पड़ रही है कि आएं और वोट डालें. यह आपका राज्य है, आपका देश है, अगर आपके अंदर प्यार है कृपया आएं और अपना वोट डालें…’
#watch | Mumbai: After casting his vote for #maharashtraelections2024, Musician Vishal Dadlani says “I appeal to you please come and vote. It is ridiculous that we have to appeal to come and cast your votes. This is your state, your country, if there is love for the country then… pic.twitter.com/SkxHtLJwyn
— ANI (@ANI) November 20, 2024
महाराष्ट्र में सुबह 9 बजे तक 6.61% वोट
महाराष्ट्र की 288 सीटों पर सिंगल फेज में वोटिंग हो रही है. सुबह 9 बजे तक महाराष्ट्र में 6.% वोट डाले गए हैं.
6.03% voter turnout recorded till 9 am for the Lok Sabha by-elections to Nanded, Maharashtra. pic.twitter.com/hob3yDz5qt
— ANI (@ANI) November 20, 2024
सुबह 9 बजे तक का अपडेट
सुबह 9 बजे तक झारखंड के 38 सीटों पर 12.71% मतदान हुए हैं, झारखंड में आज दूसरे चरण का मतदान हो रहा है.
12.71% voter turnout recorded till 9 am in the second and final phase of #jharkhandelection2024
— ANI (@ANI) November 20, 2024
6.61% recorded till 9 am in #maharahstraelection2024 pic.twitter.com/rdSA53bxuf
महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में NCP-SP प्रमुख शरद पवार ने बारामती में मतदान किया.
#watch | बांद्रा ईस्ट से NCP उम्मीदवार जीशान सिद्दीकी ने कहा, “…आज मैंने मतदान किया और सभी युवाओं को मतदान करना चाहिए।” https://t.co/Kw1w1fow5E pic.twitter.com/TcPUjL67Cb
— ANI_HindiNews (@AHindinews) November 20, 2024
पहली बार अकेला आया हूं- जीशान सिद्दीकी
मुंबई के बांद्रा ईस्ट से NCP उम्मीदवार जीशान सिद्दीकी मतदान करने पहुंचे. वोट डाले के बाद उन्होंने मीडिया से बात की. पिता को याद करते हुए जीशान ने कहा, ‘ऐसा पहली बार हुआ है, जब मैं वोट डालने का लिए मतदान केंद्र अकेला आया हुं. लेकिन मुझे पता है वो मेरे साथ हैं. जीशान ने आगे कहा- आज मैंने मतदान किया और सभी युवाओं को मतदान करना चाहिए.
#watch | बांद्रा ईस्ट से NCP उम्मीदवार जीशान सिद्दीकी ने कहा, “…आज मैंने मतदान किया और सभी युवाओं को मतदान करना चाहिए।” https://t.co/Kw1w1fow5E pic.twitter.com/TcPUjL67Cb
— ANI_HindiNews (@AHindinews) November 20, 2024
मुंबई में पूर्व भारतीय क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर ने अपनी पत्नी अंजलि तेंदुलकर और बेटी सारा तेंदुलकर के साथ वोट डाला.
#watch मुंबई: पूर्व भारतीय क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर ने अपनी पत्नी अंजलि तेंदुलकर और बेटी सारा तेंदुलकर के साथ #maharashtraassemblyelections2024 के लिए मतदान किया। pic.twitter.com/1QEhSzllCk
— ANI_HindiNews (@AHindinews) November 20, 2024
मतदान करना नागरिक कर्तव्य- RSS प्रमुख
RSS प्रमुख मोहन भागवत नागपुर के मतदान केंद्र पर अपना वोट डाला. इस दौरान RSS प्रमुख मोहन भागवत ने आम लोगों से वोट डाले की अपिल की. उन्होंने कहा, ‘लोकतंत्र में मतदान करना नागरिक का कर्तव्य है। हर नागरिक को यह कर्तव्य निभाना चाहिए। मैं उत्तराखंड में था, लेकिन कल रात मैं अपना वोट डालने के लिए यहां आया. सभी को मतदान करना चाहिए…”
#watch RSS प्रमुख मोहन भागवत ने #maharashtraassemblyelections2024 के लिए नागपुर के एक मतदान केंद्र पर अपना वोट डाला। pic.twitter.com/JUqM7lheNU
— ANI_HindiNews (@AHindinews) November 20, 2024