Lok Sabha Election 2024: देश में आगामी लोकसभा चुनाव से पहले एनडीए के खिलाफ इंडिया गठबंधन बना है. इस गठबंधन के तहत कई राज्यों में कांग्रेस और स्थानीय पार्टियां मिलकर चुनाव लड़ रहे हैं. सूत्रों की माने तो दिल्ली में भी कांग्रेस और आम आदमी पार्टी के बीच जल्द ही गठबंधन का ऐलान होने वाला है. दोनों ही पार्टियों के बीच सीट शेयरिंग की बात लगभग फाइनल हो गई है.
लेकिन इन सबके बीच सवाल है कि अगर दिल्ली में बीजेपी के खिलाफ कांग्रेस और आम आदमी पार्टी मिलकर एक साथ चुनाव लड़ते हैं तो राज्य की सात सीटों का समीकरण क्या होगा? इसको जानने के लिए हम दिल्ली के अंतर आने वाली सभी सात लोकसभा सीटों के आंकड़े देखेंगे. हालांकि बीते चुनाव में बीजेपी, कांग्रेस और आम आदमी पार्टी अलग-अलग लड़ी थी.
बीजेपी को 56.29 फीसदी वोट मिले
तब दिल्ली की सातों सीटों पर बीजेपी ने जीत दर्ज की थी. इन सात में से पांच सीटों पर कांग्रेस दूसरे नंबर की पार्टी रही जबकि दो सीटों पर आम आदमी पार्टी दूसरे नंबर पर रही थी. इस चुनाव में बीजेपी को 56.29 फीसदी, कांग्रेस को 22.5 फीसदी और आम आदमी पार्टी को 18.1 फीसदी वोट मिले थे. यानी वोट के लिहाज से देखा जाए तो बीजेपी एक बार फिर इंडिया गठबंधन के मुकाबले मजबूत नजर आती है.
सभी सात लोकसभा सीट को मिलाकर बीजेपी को 2019 में 49,08,541 मिले थे. जबकि इन्हीं सात सीटों पर कांग्रेस को उस चुनाव में 19,53,900 वोट और आम आदमी पार्टी को 15,71,687 वोट मिले थे. अब अगर यहां कांग्रेस और आम आदमी पार्टी के वोटों की संख्या को जोड़ दें तो 35 लाख के करीब वोट होते हैं. यानी बीजेपी और इंडिया गठबंधन के बीच सीधे तौर पर करीब 14 लाख वोटों का अंतर नजर आता है.
चांदनी चौक लोकसभा सीट
बीजेपी प्रत्याशी- डॉ. हर्षवर्धन (53 फीसदी)- 5,19,055 (52.92%)
कांग्रेस प्रत्याशी- जय प्रकाश अग्रवाल (30 फीसदी)- 2,90,910 (29.66%)
AAP प्रत्याशी- पंकज कुमार गुप्ता (16 फीसदी)- 1,44,551 (14.74%)
उत्तर पूर्वी दिल्ली लोकसभा सीट
बीजेपी प्रत्याशी- मनोज तिवारी- 7,87,799 (53.86%)
कांग्रेस प्रत्याशी- शीला दीक्षित- 4,21,697 (28.83%)
AAP प्रत्याशी- दिलीप पांडेय- 1,90,856 (13.05%)
पूर्वी दिल्ली लोकसभा सीट
बीजेपी प्रत्याशी- गौतम गंभीर- 6,96,156 (55.35%)
कांग्रेस प्रत्याशी- अरविंद सिंह लवली- 3,04,934 (24.24%)
AAP प्रत्याशी- आतिशी- 2,19,328 (17.44%)
नई दिल्ली लोकसभा सीट
बीजेपी प्रत्याशी- मीनाक्षी लेखी- 5,04,206 (54.77%)
कांग्रेस प्रत्याशी- अजय माकन- 2,47,702 (26.91%)
AAP प्रत्याशी- बृजेश गोयल- 1,50,342 (16.33%)
उत्तर पश्चिम दिल्ली लोकसभा सीट
बीजेपी प्रत्याशी- हंसराज हंस- 8,48,663 (60.49%)
कांग्रेस प्रत्याशी- राजेश लिलोठिया- 2,36,882 (16.88%)
AAP प्रत्याशी- गुग्गन सिंह- 2,94,766 (21.01%)
पश्चिम दिल्ली लोकसभा सीट
बीजेपी प्रत्याशी- प्रवेश वर्मा- 8,65,648 (60.01%)
कांग्रेस प्रत्याशी- महाबल मिश्रा- 2,87,162 (19.91%)
AAP प्रत्याशी- बलबीर सिंह जाखड़- 2,51,873 (17.46%)
दक्षिण दिल्ली लोकसभा सीट
बीजेपी प्रत्याशी- रमेश बिधूड़ी- 6,87,014 (56.57%)
कांग्रेस प्रत्याशी- विजेंद्र सिंह- 1,64,613 (13.55%)
AAP प्रत्याशी- राघव चड्ढा- 3,19,971 (26.34%)
ये भी पढ़ें: Loan App: लोन ऐप का तेजी से फैल रहा जाल, अब एक्शन की तैयारी में केंद्र सरकार, वित्त मंत्री ने दिए निर्देश