Lok Sabha Election 2024: बिहार में अब आगामी चुनाव को लेकर सियासी पारा हाई होने लगा है. पहले चुनाव में इंडिया गठबंधन और एनडीए के बीच सीधा मुकाबला होने की संभावना थी. लेकिन अब आगामी चुनाव को लेकर AIMIM प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने बड़ा ऐलान कर दिया है. उनकी पार्टी अब राज्य की एक लोकसभा सीटों पर उम्मीदवार उतारने जा रही है.
असदुद्दीन ओवैसी ने कहा है कि आने वाले दिनों में हमारे इंतहान को कमजोर करने की कोशिश है. शैतानी ताकतें लगी हुई हैं और इनका मकसद केवल आपको कमजोर करना है. लेकिन मेरी आपसे गुजारिश है कि खुद को मजबूत रखिए. आपकी एक सियासी आवाज है, लेकिन आप देखते हैं कि केरला और असम के अलावा कई जगहों पर आपके इंतहाद की मिसालें दी जाती हैं.
VIDEO | Lok Sabha elections 2024: “I urge people to strengthen the AIMIM because we will continue to raise your voice in the Parliament. I am confident that our candidates will win from Hyderabad, Aurangabad and Kishanganj in the upcoming Parliamentary elections,” says AIMIM… pic.twitter.com/r7ZsBSKRjB
— Press Trust of India (@PTI_News) February 4, 2024
AIMIM प्रमुख ने कहा कि आप अपने इंतहाद को मजबूत रखिए जो आपकी पार्लियामेंट में आवाज है. जो बेबाक तरीके से आपकी बातों को और आपके दिलों में जो तकलीफ है उसे पार्लियामेट में बयां करती है. अबकी न केवल हैदराबाद बल्कि औरंगाबाद और किशनगंज से भी अपने उम्मीदवार को कामयाब करें. आपकी पार्लियामेंट में आपकी आवाज पहले से ज्यादा मुखर होगी.
2019 में भी जीता था चुनाव
गौरतलब है कि बीते दो चुनावों में हैदराबाद लोकसभा सीट पर ओवैसी चुनाव जीते हैं. 2014 की मोदी लहर में भी उन्होंने 2 लाख से ज्यादा वोटों के अंतर से चुनाव में जीत दर्ज की थी. इसके बाद उन्होंने 2019 के चुनाव में भी जीत दर्ज की. तब उन्होंने 2,82,186 वोटों के अंतर से चुनाव जीता था. अब फिर उन्होंने आगामी चुनाव में उम्मीदवार उतारने का फैसला किया है.
वहीं दूसरी बिहार और महाराष्ट्र के पिछले विधानसभा चुनाव में पार्टी ने अच्छा प्रदर्शन किया था. बिहार के विधानसभा चुनाव में ओवैसी की पार्टी ने 5 सीटों पर जीत दर्ज की थी. जबकि महाराष्ट्र के विधानसभा चुनाव में AIMIM ने दो सीटों पर जीत दर्ज की थी.